20.1 C
Indore
Sunday, January 26, 2025
Home हिंदी न्यूज़ प्लेन, ट्रेन से लेकर आम आदमी पर कोहरे और सर्दी का सितम,...

प्लेन, ट्रेन से लेकर आम आदमी पर कोहरे और सर्दी का सितम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड; जानिए क्या हैं हालात


Climate Updates: दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण रविवार को 100 से अधिक उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी उड़ान को न तो रद्द किया गया है और न ही मार्ग बदला गया है. घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से पिछले तीन दिन से उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है. दिल्ली हवाई अड्डे पर अब भी दृश्यता कम है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सुबह 8:45 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें.” अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ है.

क्यों प्लेन लेट

डीआईएएल राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है. विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने देर रात 12:59 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, कोलकाता और लखनऊ से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं.” इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर उड़ानें भी प्रभावित हुईं हैं, क्योंकि कुछ विमान उन्नत सीएटी III नेविगेशन सिस्टम से सुसज्जित नहीं थे, जिससे उड़ानों में देरी हुई. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने यात्रियों को जानकारी दी कि लैंडिंग और टेकऑफ जारी हैं, लेकिन, चेतावनी दी कि जो उड़ानें सीएटी III सिस्टम से लैस नहीं हैं, उनमें देरी हो सकती है. डीआईएएल ने यात्रियों से कहा कि वे अपनी एयरलाइंस से उड़ान के समय के बारे में असल समय में जानकारी लेते रहें.

श्रीनगर हवाई अड्डे का हाल

Latest and Breaking News on NDTV

कश्मीर के बारामूला में बर्फबारी हो रही है.

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण खराब दृश्यता होने से रविवार को 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुबह-सुबह दृश्यता 50 मीटर थी, जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. सभी विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों का समय सुबह 10 बजे के बाद का निर्धारित किया. अधिकारी ने बताया कि दृश्यता में मामूली सुधार के कारण अब तक 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. घने कोहरे के कारण शनिवार को भी हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित रहा था.

51 ट्रेन लेट

राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लगातार तीसरे दिन भी सुबह कोहरा छाया रहा, जिसके कारण 51 रेलगाड़ियों के परिचालन में विलंब हुआ. इन 24 ट्रेनों के समय को परिवर्तित करके चलाया जा रहा है.

14117 कालिंदी एक्सप्रेस 9 घंटे 37 मिनट लेट 

12309 राजधानी पटना 9 घंटे 10 मिनट लेट 

14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 13 घंटा 17 मिनट लेट 

22405 गरीब रथ भागलपुर एक्सप्रेस 8 घंटे 5 मिनट लेट 

20817 राजधानी भुवनेश्वर एक्सप्रेस 8 घंटे 19 मिनट लेट 

12561 स्वतंत्रता सेनानी 2 घंटे 50 मिनट लेट

18427 पुरी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 5 घंटे 18 मिनट लेट 

12815 पुरी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट

14315 बरेली इंटरसिटी 5 घंटे 16 मिनट लेट

16032 अंडमान 6 घंटे 11 मिनट लेट 

11841 गीतांजलि 9 घंटे 55 मिनट लेट

कुछ दिखाई नहीं दे रहा

मौसम विभाग ने बताया कि तड़के चार बजे से साढ़े सात बजे के बीच पालम में दृश्यता शून्य थी. शनिवार को पालम में नौ घंटे तक दृश्यता शून्य रही. सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 0.50 मीटर रह गई.सुबह साढ़े सात बजे बहुत घने कोहरे के कारण पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सामान्य दृश्यता शून्य हो गई.

वायु गुणवत्ता बहुत खराब

Latest and Breaking News on NDTV

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

राजस्थान में अति घना कोहरा

राजस्थान में रविवार सुबह कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा रहा. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में आगामी चार से पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट होने की संभावना है. मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि आगामी 10-12 जनवरी को एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.उन्होंने बताया कि राज्य में शनिवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली (टोंक) में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह अलवर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.9 डिग्री, पिलानी-जैसलमेर में 8.3 डिग्री, डबोक 9.1 डिग्री, धौलपुर में 9.3 डिग्री, चूरू में 9.6 डिग्री, गंगानगर-बीकानेर में 9.8 डिग्री, और अन्य प्रमुख स्थानों पर 10.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

हरियाणा-पंजाब में ठंड 

Latest and Breaking News on NDTV

केदारनाथ में बर्फबारी के बाद का दृश्य.

हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा और नारनौल में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 8.3 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 8.8 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 8.9 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 9.3 डिग्री सेल्सियस और रोहतक में 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस और अमृतसर में 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अनुसार गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 8.4 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 8.5 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.6 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भक्तों की अडिग आस्था

पूर्वी उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड का सितम जारी है. साथ ही शीतलहर, गलन लोगों की मुश्किलों को और बढ़ाती नजर आ रही है, लेकिन महादेव की नगरी में बाबा के भक्तों की आस्था को यह सर्दी डिगा नहीं पा रही है. इस दौरान भक्त गंगा स्नान कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.ऐसे ही एक भक्त दीपक ने बताया कि काशी में बहुत अच्छी ठंड पड़ रही है. इसमें गंगा जी का बहुत अच्छा लुक आ रहा है. कोहरा है लेकिन हमारी आस्था और मजबूत हो रही है. यहां का विहंगम दृश्य और भी अच्छा लग रहा है.

श्रद्धालु प्रिया सिंह का कहना है कि घाट में आकर उसे बहुत अच्छा लग रहा है. कोहरे में कुछ दिख नहीं रहा है. बच्चे इंजॉय कर रहे हैं. इस ठंड में भक्तों को आस्था काफी दिखाई दे रही है. एक और भक्त ने बताया कि हम लोग को सुबह से ही घाटों में स्नान करने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है. इनके सामने ठंड का कोई असर नहीं है. बच्चे के साथ बूढ़े भी गंगा में डुबकी लगाने के लिए बेताब दिखे. उनका मानना है कि बाबा की नगरी में आस्था के आगे सभी चीजें बौनी हो जाती हैं.

श्री काशी विश्वनाथ धाम में भीड़

Latest and Breaking News on NDTV

प्रयागराज में सुबह का दृश्य.

साल के पहले दिन से ही काशी विश्वनाथ मंदिर और घाटों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का आलम यह था कि बाबा दरबार में पहुंचने वाले मार्गों पर भक्तों का रेला लग गया था. येलो व रेड जोन में लोगों को घंटों लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. तब जाकर उन्हें बाबा का दर्शन मिला. काल भैरव मंदिर काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. विशेश्वरगंज मार्ग से लेकर मंदिर तक लंबी लाइन लगी थी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य है, लेकिन यूपी में जेट स्ट्रीम (जमीन से छह किमी ऊपर चल रहीं बर्फीली हवा) के कारण सर्दी सितम ढा रही है. अब कुछ दिनों तक गलन लोगों को परेशान करेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इस वजह से एक-दो दिन में ठंड का असर भी बढ़ेगा.

 




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Beyond the Classic: How Modern Bars Are Revolutionizing Cocktail Culture

Lately, the world of cocktails has skilled a exceptional evolution. As soon as dominated by timeless classics just like the Martini, Outdated Original,...

Burman Group rejects Digvijay Gaekwad’s claims on Religare Enterprises open offer, slams his request as baseless

The Burman Group of Dabur has issued a pointy rebuttal to claims made by US-based investor Digvijay L. Gaekwad concerning an open supply...

Recent Comments