![](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2024-12/n2sm2fp8_deepika-patel_625x300_02_December_24.jpg?w=696&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2024-12/n2sm2fp8_deepika-patel_625x300_02_December_24.jpg?w=696&ssl=1)
सूरत:
गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 34 वर्षीय महिला नेता ने सूरत के भीमराड इलाके में अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी.
पुलिस उपायुक्त विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि सूरत शहर के वार्ड संख्या 30 की भाजपा महिला इकाई की अध्यक्ष दीपिका पटेल का शव रविवार अपराह्न करीब दो बजे उनके शयनकक्ष के छत के पंखे से लटका पाया गया.
गुर्जर ने बताया, ‘‘पटेल के पति बाहर थे. सोलंकी जब घर पहुंचे तो पटेल के बच्चे मौजूद थे. वह पटेल को नए सिविल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है. उनका मोबाइल फोन मंगवा लिया गया है, जांच के तहत उसका फोरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा.”
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.