Maharashtra New Authorities: भाजपा महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की है कि 5 दिसंबर 2024 को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में खुद पीएम मोदी भी शामिल होंगे. 23 नवंबर को चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से लगातार नई सरकार के गठन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. अब ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में अगली सरकार 5 दिसंबर को बनने जा रही है.
राज्यातील महायुती सरकारचा शपथविधी
विश्वगौरव माननीय पंतप्रधान श्री. @narendramodi जी यांच्या उपस्थितीत गुरुवार, दि. ५ डिसेंबर २०२४ रोजी संध्याकाळी ५ वाजता आझाद मैदान, मुंबई येथे संपन्न होणार आहे.
राज्य में महायुती सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
विश्वगौरव माननीय प्रधानमंत्री श्री…
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) November 30, 2024
कौन कितनी सीटों पर जीता?
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल ही में हुए चुनावों में, भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 41 सीट जीती है. कांग्रेस सहित उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी की हालत इस चुनाव में खराब हो गई. कांग्रेस 16, उद्धव ठाकरे की पार्टी 20 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटें ही विधानसभा चुनाव में जीत पाए.
विपक्ष उठा रहा सवाल
हालांकि, इसके बाद भी सरकार गठन में हो रही देरी पर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे. उद्धव ठाकरे की पार्टी के राउत ने कहा, ‘‘नतीजे घोषित हुए आठ दिन बीत चुके हैं लेकिन महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री नहीं मिल पाया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) अपने गांव चले गए हैं. ऐसा क्यों हो रहा है?…नतीजे अप्रत्याशित और लोगों की इच्छा के विपरीत हैं। पूरे राज्य में आंदोलन हो रहे हैं.”
कौन बनेगा मुख्यमंत्री
भाजपा ने ये तो बता दिया कि 5 दिसंबर को नई सरकार शपथ लेगी, लेकिन अब तक ये नहीं बताया गया है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? मगर महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शुक्रवार को ही कहा था कि राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे. पी. नड्डा के साथ उनकी ‘‘अच्छी और सकारात्मक” बातचीत हुई है. शिंदे ने मुंबई रवाना होने से पहले कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर फैसला ‘‘एक या दो दिन में” राज्य की राजधानी में महायुति गठबंधन की एक अन्य बैठक में किया जाएगा. शिंदे अभी अपने पैतृक गांव सतारा में हैं. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के अगला सीएम बनने को लेकर अटकलें लगी रही हैं, लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं हुई है.
गांव क्यों गए एकनाथ शिंदे
#WATCH | Satara, Maharashtra: On caretaker CM Eknath Shinde’s well being, his household physician RMantibiotics Patre says, “He’s doing advantageous now. He’s affected by a fever and its negative effects. It has been 2 days now. Now we have given him anti-biotics. We’re a group of 3-4 medical doctors…” pic.twitter.com/nJop7BQAky
— ANI (@ANI) November 30, 2024
“…चाबुक चलाइए :” महाराष्ट्र और हरियाणा में हार पर मंथन के दौरान खरगे को राहुल गांधी की सलाह
महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस के सवालों का चुनाव आयोग ने दिया जवाब, मिलने के लिए भी बुलाया
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.