35.6 C
Indore
Monday, March 24, 2025
Home हिंदी न्यूज़ रणवीर अलाहबादिया के शो में जाने वाले थे बी प्राक, इंडियाज गॉट...

रणवीर अलाहबादिया के शो में जाने वाले थे बी प्राक, इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद के बाद शो किया कैंसिल, बोले- इतनी घटिया सोच


रणवीर अलाहबादिया के शो में जाने वाले थे बी प्राक, इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद के बाद शो किया कैंसिल, बोले- इतनी घटिया सोच

रणवीर अलाहबादिया पर भड़के बी प्राक


नई दिल्ली:

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया नजर आए. इस दौरान शो में उन्होंने भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद से रणवीर अलाहबादिया और समय रैना की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में देश की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही रणवीर अलाहबादिया और समय रैना के साथ-साथ शो के मेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई है. अब इस मामले में मशहूर सिंगर बी प्राक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बी प्राक ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट की आलोचना की है. बी प्राक ने वीडियो में कहा, ‘मैं एक पॉडकास्ट में जाने वाला था जो बीयरबाइसेप्स है. लेकिन हमने अब कैंसिल कर दिया है. क्योंकि आपको पता है कि कितनी खराब सोच है और कैसे शब्द इस्तेमाल किए गए हैं समय रैना के शो पर.यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है.आप आपने माता-पिता की कौन सी स्टोरी बता रहे हो.आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो.किस तरीके से बातें कर रहे हो’. 

बी प्राक ने आगे कहा, ‘यह कॉमेडी नहीं है.यह स्टैंड अप कॉमेडी नहीं है. आप लोगों को गालियां देना, गालियां सिखाना, यह कौन की पीढ़ी है, मुझे समझ नहीं आ रहा है.रणवीर अलाहबादिया आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हो. इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट पर आते हैं. इतने संत आते हैं और आपकी इतनी घटिया सोच है. दोस्तों मैं आपसे एक बात कहना चाहूंगा, अगर हम इस चीज को नहीं रोक पाए तो आपके बच्चों का आने वाला भविष्य बहुत ही बुरा होने वाला है. मेरा सभी कॉमेडियन से अनुरोध है कि प्लीज आप ऐसा मत कीजिए.’ आपको बता दें कि बीयरबाइसेप्स रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट शो का नाम है, जिसमें फिल्मी सितारे हिस्से लेते हैं. 
 







Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Pampa | In Hampi’s ruins, a textile template emerges

The bamboo poles cease simply in need of grazing the partitions of the seventeenth century construction that, for 10 days, housed Pampa: Textiles of...

Summer Lunch Diet: 5 Healthy And Light Wrap Recipes For Lunch

Bored of getting the identical lunch daily? Roti and sabzi is what constitutes our lunch a lot of the days as all of...

Recent Comments