16.1 C
Indore
Thursday, January 23, 2025
Home हिंदी न्यूज़ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है कच्चा दूध, जानें कैसे करें...

स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है कच्चा दूध, जानें कैसे करें इस्तेमाल



Advantages of uncooked Milk in Skincare: दूध में पोषक तत्वों की भरमार होती है और वह सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अपने गुणों के कारण कच्चे दूध ( Uncooked milk) का यूज स्किन केयर (Skincare) के लिए भी किया जा सकता है, खासकर सर्दी के मौसम में. दरअसल, कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड, नैचुरल एक्सफोलिएंट का काम करता है और डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है. इसमें पाया जाने वाला विटामिन ए स्किन को मॉश्चराइज रखता है, प्रोटीन स्किन को यंग बनाए रखता है और एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है. आइए जानते है स्किन केयर में कच्चे दूध के इस्तेमाल से होने वाले फायदे (Advantages of uncooked in Skincare) .

Sahrifa Health benefits : सीताफल खाने के जान जाएंगे ये फायदे तो झट से कर लेंगे डाइट में शामिल

स्किन केयर में कच्चे दूध के उपयोग से फायदा – Advantages of uncooked in Skincare

ग्लोइंग स्किन

कच्चे दूध में मौजूद पोषक तत्वों की भरमार के कारण इसे हर दिन फेस पर अप्लाई करना बहुत फायदेमंद होता है. इससे स्किन ग्लोइंग हो जाती है और हेल्दी रहती है और आंखों के नीचे बने डार्क सर्कल में कमी आ जाती है.

पिंपल से राहत

कच्चे दूध से फेस मसाज करने से पिंपल की समस्या कम होती है और स्किन की हेल्थ बेहतर होती है. यह स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है जिससे सर्दी के मौसम में होने वाली ड्राई स्किन की समस्या से राहत मिलती है.

गहराई से सफाई

कच्चे दूध से चेहरे की गहराई से सफाई हो जाती है और डेड सेल्स से मुक्ति मिलती है. यह रिंकल और फाइन लाइन से भी बचाव करती है. नियमित रूप से कच्चे दूध से चेहरा साफ करने से टैनिंग की समस्या भी कम होने लगती है.

कच्चे दूध से फेशियल

कच्चे दूध का यूज फेशियल के लिए भी किया जा सकता है. इससे स्किन गहराई से साफ करने में मदद मिलती है. यह स्किन के पोर्स को साफ करने में मदद करता है और उसे ग्लोइंग बनाता है. यह स्किन को नमी प्रदान कर नर्म और मुलायम रखता है. दाग धब्बों से छुटकारा दिलाकर रंगत को बेहतर करता है. कच्चा दूध स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है जिससे ड्राई स्किन की समस्या नहीं होती है.

कच्चे दूध से ऐसे करें स्किन केयर

सामग्री– आधी कटोरी कच्चा दूध, एक चम्मच हनी और एक चम्मच रोज वॉटर

विधि– सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और साफ तौलिए से पोंछ लें. अब आधी कटोरी में कच्चे दूध में हनी और रोज वाटर मिलाएं. इसे चेहरे पर अप्लाई करें और हल्के हल्के हाथों से मसाज करें.

कुछ समय के लिए मिश्रण को लगा रहने दें और पानी से चेहरा साफ कर लें. ध्यान रखें फेशियल के लिए हमेशा ताजे कच्चे दूध का ही यूज करना चाहिए. रॉ मिल्क का यूज करने से पहले पैच टेस्ट कर लें. कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. इस स्किन केयर रूटीन को सप्ताह में दो बार से ज्यादा यूज न करें.

हल्दी के साथ यूज

स्किन केयर के लिए कच्चे दूध को हल्दी के साथ भी यूज किया जा सकता है. इसके लिए कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. इससे स्किन के दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है.

मुल्तानी मिट्टी के साथ

कच्चे दूध में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेस पैक तैयार किया जा सकता है. यह फेस पैक स्किन का टेक्सचर बेहतर करता है और त्वचा की नमी बनाए रखता है. इन उपायों की मदद से कच्चे दूध को स्किन केयर रूटीन में शामिल कर आप सर्दी के मौसम में आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रख सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Unmissable Yogi Video | Rides On Boat, Takes Holy Dip At Triveni Sangam With His Cabinet

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, together with Deputy Chief Ministers Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak, in addition to different...

Work-life imbalance: Employee stress keeps India Inc on the edge

India Inc is dealing with an increase in psychological well being challenges amongst workers whilst business leaders like NR Narayana Murthy and L&T...

Recent Comments