News Journals

ओडिशा के कॉलेज में छात्रा ने आग लगाई:HOD के सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान थी; आरोपी गिरफ्तार, प्रिंसिपल सस्पेंड


Company:एजेंसियां

Final Up to date:

Odisha News: ओडिशा में यौन उत्पीड़न की शिकायत पर जब नहीं हुई सुनवाई, तो कॉलेज छात्रा ने खुद को आग लगा ली. इंसाफ की गुहार पर मिली चुप्पी और अब ICU में ज़िंदगी की जंग जारी है.

छात्रा दूसरे वर्ष की इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स की छात्रा है. (फोटो AI)

हाइलाइट्स

  • छात्रा ने HOD पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
  • शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • खुद को आग लगाकर छात्रा ICU में भर्ती.
Odisha News: ओडिशा के बालासोर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. एक कॉलेज छात्रा जिसने अपने हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HOD) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. कई दिनों तक शिकायत करने और विरोध करने के बाद जब कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उसने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली. घटना शनिवार की है जब छात्रा ने अंतिम बार प्रिंसिपल से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी. वह बदहवास थी आंखों में आंसू और शब्दों में टूटन थी “सर, मुझे इंसाफ चाहिए…” लेकिन उसे मिला क्या? केवल चुप्पी और एक अधूरी जांच का आश्वासन. हालांकि बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन तब-तक बहुत देर हो चुकी थी.

छात्रा दूसरे वर्ष की इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स की छात्रा है. उसने 30 जून को अपने कॉलेज के विभागाध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत दी थी. इसके बाद वह एक सप्ताह तक कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करती रही लेकिन न प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया और न ही पुलिस हरकत में आई. शनिवार को वह प्रिंसिपल दिलीप घोष से मिली, जिन्होंने उसे सिर्फ ‘काउंसलिंग’ दी और कहा कि आंतरिक जांच समिति (ICC) कार्रवाई कर रही है. छात्रा वहां से निकली लेकिन कुछ ही पलों बाद कैंपस के एक कोने से धुआं उठने लगा. छात्रा ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली.

पढ़ें- Kolkata Rape Case Live Update: इतनी दूर पढ़ाई करने भेजा था…मां की जुबानी IIM आरोपी की कहानी, बताई वो बात पढ़कर चौंक जाएंगे आप

ICU में जिंदगी और मौत की लड़ाई
छात्रा को पहले जिला अस्पताल लाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे AIIMS भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक वह 90 प्रतिशत तक जल चुकी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उसे बचाने की कोशिश करने वाला एक छात्र भी झुलस गया है. बालासोर के विधायक मानस दत्ता ने अस्पताल पहुंचकर कहा कि प्राथमिकता छात्रा की जान बचाना है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को अब हिरासत में लिया है और मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है.

“वो कहती थी… मैं एक दिन कुछ कर बैठूंगी”
कॉलेज के छात्रों ने बताया कि पीड़िता बीते कई दिनों से मानसिक तनाव में थी. उन्होंने कहा कि वह बार-बार यही कहती थी कि कोई उसे नहीं सुन रहा और एक दिन वह कुछ बड़ा कदम उठा लेगी. छात्रों का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस की लापरवाही ने उसकी जिंदगी को इस मोड़ तक पहुंचा दिया. अब जब वह ICU में है, तो हर कोई ‘कार्रवाई होगी’ कह रहा है- लेकिन सच्चाई है अगर उसे पहले ही सुन लिया गया होता तो शायद आज वह जिंदा उम्मीदों से भरी होती जलती लपटों में नहीं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been related to the Central Desk crew right here for the final 3 years. He has a Grasp’s diploma in Journalism. Earlier than working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been related to the Central Desk crew right here for the final 3 years. He has a Grasp’s diploma in Journalism. Earlier than working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

ओडिशा के कॉलेज में छात्रा ने आग लगाई:HOD के सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान थी



Source by [author_name]