News Journals

क्‍या हो जाएगा देख लेंगे… ट्रंप के टैरिफ पर शिवराज सिंह चौहान का खरा-खरा जवाब, बोले- समझौता बराबरी पर होता है


Final Up to date:

Shivraj Singh Chouhan on Donald Trump Tariffs: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत डोनाल्ड ट्रंप के 50% टैरिफ के बावजूद नहीं झुकेगा. पीएम मोदी ने किसानों के हितों से समझौता न करने की प्रतिज्ञा…और पढ़ें

डोनाल्‍ड ट्रंप को शिवराज ने जवाब दिया. (X/ANI)
नई दिल्ली: भले ही डोनाल्‍ड ट्रंप भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा ले लेकिन इसके बावजूद भी भारत झुकने वाला नहीं है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ली गई प्रतिज्ञा सरकार पूरी निष्ठा के साथ निभाई जाएगी. पिछले दिनों पीएम मोदी ने कहा था कि किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा, चाहे मुझे व्यक्तिगत रूप से भारी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. चौहान ने दिल्ली में किसान नेताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही.

अमेरिका-यूरोप से ज्‍यादा आबादी
कृषि मंत्री ने जोर देकर कहा कि हमारी 144 करोड़ की जनसंख्या दुर्बलता नहीं बल्कि ताकत है. उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप की आबादी (50 करोड़) व अमेरिका (30 करोड़) से तुलना करने पर भारत का विशाल उपभोक्ता बाजार कृषि उत्पादों के लिए एक स्थिर आधार है. अगर पारंपरिक निर्यात रास्ते बाधित रहेंगे, तो घरेलू बाजार में हम नए विकल्पों की तलाश करेंगे.

सौदा बराबरी वालों में…
शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि सौदा बराबरी पर आधारित होना चाहिए. थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा और इसमें किसान विरोधी किसी भी प्रस्ताव की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कृषि एवं डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. यह प्रतिबद्धता ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 50% तक शुल्क बढ़ाया है.





Source by [author_name]