News Journals

पीएम मोदी ने 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की घोषणा पूरी की, 10 अगस्त को नई ट्रेनें.


Final Up to date:

Indian Railway- लालकिले से 75 वंदेभारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, जिसे रेलवे 10 अगस्त को पूरा करेगा. तीन नई ट्रेनें बेंगलुरु-बेलगावी, नागपुर-पुणे और अमृतसर-कटरा शुरू होंगी.

वंदेभारत लोगों की पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है.
नई दिल्‍ली. लालकिले से 75 वंदेभारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी थी. भारतीय रेलवे इस घोषणा को 15 अगस्‍त से पांच दिन पहले ही पूरा करने जा रहा है. इस कदम से आपको भी फायदा मिलेगा. इसके लिए आपको ज्‍यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 10 अगस्‍त को देश को तीन और वंदेभारत मिलने जा रही हैं. इसमें माता वैष्‍णो देवी कटरा के लिए एक और वंदेभारत चलने वाली है.

प्रधानमंत्री बेंगलुरु से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों बेंगलुरु-बेलगावी, नागपुर-पुणे और अमृतसर-कटरा का उद्घाटन करेंगे. इस उद्घाटन के साथ ही रेलवे 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की घोषणा को पूरा कर लेगा.
वर्तमान में 72 वंदे भारत ट्रेनें देशभर में चल रही हैं और इन तीन नई ट्रेनों के शुरू होने के बाद यह संख्या 75 हो जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की आधुनिक रेल का प्रतीक है, जो तेज गति, आराम और शाही सुविधाओं के लिए जानी जाती है. ये ट्रेनें 110-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाता है.

नई ट्रेनों का रूट

बेंगलुरु-बेलगावी ट्रेन कर्नाटक के प्रमुख शहरों जैसे धारवाड़, हुबली, हावेरी, दावणगेरे और तुमकुर को जोड़ेगी, जिससे यात्रा का समय 10 घंटे से घटकर 7 घंटे हो जाएगा. नागपुर-पुणे ट्रेन अकोला के रास्ते महाराष्ट्र के दो बड़े शहरों को जोड़ेगी, जबकि अमृतसर-कटरा ट्रेन जालंधर के रास्ते माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी. इन ट्रेनों में वाई-फाई, स्वचालित दरवाजे, बायो-वैक्यूम शौचालय और आरामदायक सीटें जैसी सुविधाएं हैं.

2019 में चली थी पहली वंदेभारत

पहली वंदे भारत ट्रेन फरवरी 2019 में नई दिल्ली-वाराणसी के बची शुरू हुई थी. आज यह ट्रेन कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के लगभग सभी राज्यों (पूर्वोत्तर को छोड़कर) में चल रही है. कई शहरों में सुबह-शाम दो बार ट्रेनें चल रही हैं, और इनकी ऑक्यूपेंसी 100% से अधिक है, जो यात्रियों की पसंद को दर्शाता है. हाल ही में सीवान से 71वीं वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई, और अब तीन और ट्रेनें शुरू होने से रेलवे का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. रेल मंत्रालय के अनुसार और भी ट्रेनें तैयार हैं और जल्द ही ट्रैक पर होंगी. यह उपलब्धि न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगी.

homenation

लालकिले से की गई घोषणा को रेलवे 15 अगस्त से पहले कर देगा पूरा



Source by [author_name]