News Journals

‘बिल्‍कुल झूठ’, पाक‍िस्‍तान के 6 फाइटर जेट ग‍िराने के दावे पर CDS जनरल अनिल चौहान ने क्‍या कहा?


Final Up to date:

CDS जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के 6 भारतीय फाइटर जेट मार गिराने के दावे को गलत बताया और पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली को बेकार करार दिया. उन्होंने परमाणु युद्ध की आशंका भी खारिज की.

सीडीएस अन‍िल चौहान ने पाक‍िस्‍तान के दावे को खार‍िज क‍िया.

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट गिराने का दावा गलत: CDS चौहान
  • पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली बेकार साबित हुई: CDS चौहान
  • परमाणु युद्ध की आशंका खारिज: CDS चौहान

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि 7 मई को भारत-पाक टकराव के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के 6 फाइटर जेट मार गिराए थे. सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग के दौरान ब्लूमबर्ग टीवी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इस दावे को ‘पूरी तरह से गलत’ बताया और पाकिस्तान को चेतावनी भी दी.

जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान का यह दावा सही है क‍ि उन्‍होंने भारत के 6 फाइटर जेट मार ग‍िराए हैं. इस पर जनरल चौहान ने साफ कहा, ‘यह बिल्कुल गलत है’. यहां सिर्फ संख्या मायने नहीं रखती, असली बात यह है कि हमने क्या सीखा और क्या सुधार किया. जनरल चौहान ने बताया कि हमने न सिर्फ अपनी रणनीति बदली बल्कि दुश्मन के इलाके में 300 किलोमीटर अंदर तक जाकर सटीक हमले भी किए. यह हमारी ताकत है.

पाकिस्तान की एयर डिफेंस पर तंज
जनरल चौहान ने पाकिस्तान की एयर डिफेंस प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को चीन से मिले एयर डिफेंस सिस्टम बेकार साबित हुए, क्योंकि भारत ने उनके एयरबेस को गहराई में जाकर निशाना बनाया और वे कुछ नहीं कर पाए. उनका एयर डिफेंस सिस्‍टम काम ही नहीं आया. हम 300 किलोमीटर अंदर तक घुसकर हमला कर आए.

न्यूक्लियर युद्ध की आशंका खारिज
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत-पाक टकराव से परमाणु युद्ध का खतरा था, CDS चौहान ने स्पष्ट किया कि दोनों देशों के बीच संवाद बना रहा और भारत की नीति बहुत स्पष्ट है. परमाणु हथियारों तक जाने से पहले बहुत जगह है और भारत कभी भी अनावश्यक रूप से उकसावे में नहीं आता.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is related to hindi.news18.com. engaged on residence web page. He has 20 yrs of wealthy expertise in journalism. He Began his profession with Amar Ujala then labored for ‘Hindustan Occasions Group…और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is related to hindi.news18.com. engaged on residence web page. He has 20 yrs of wealthy expertise in journalism. He Began his profession with Amar Ujala then labored for ‘Hindustan Occasions Group… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

‘बिल्‍कुल झूठ’, पाक‍िस्‍तान के 6 फाइटर जेट ग‍िराने के दावे पर CDS ने क्‍या कहा



Source by [author_name]