Final Up to date:
F-35B Stealth Fighter Jet stays on Floor : ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स का 5वीं पीढ़ी का अत्याधुनिक फाइटर जेट F-35 केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 48 घंटे बाद भी उड़ान नहीं भर सका है. एफ-35बी फाइटर जेट की …और पढ़ें
ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स का 5वीं पीढ़ी का अत्याधुनिक फाइटर जेट F-35 तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 48 घंटे से खड़ा है…
हाइलाइट्स
- ब्रिटिश F-35 जेट 48 घंटे से तिरुवनंतपुरम में खड़ा है.
- भारतीय वायुसेना ने F-35 को चुटकी में डिटेक्ट किया.
- हाइड्रोलिक खराबी के कारण जेट उड़ान नहीं भर सका.
तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली/. ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स का अत्याधुनिक फाइटर जेट F-35, 48 घंटे बाद भी उड़ान नहीं भर सका है. दुनिया का सबसे महंगे विमान शनिवार रात से केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा है. खराब मौसम और ईंधन की कमी की वजह से केरल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. हाइड्रोलिक खराबी के कारण विमान पिछले 48 घंटे से उड़ान नहीं भर पाया है. जेट को वापस एचएमएस वेल्स जाना है. पूरा घटनाक्रम अप्रत्याशित रहा. एफ-35बी फाइटर जेट की त्रिवेंद्रम में हुई आपात लैंडिंग ने अमेरिका के दावों की पोल खोल दी है.
तिरुवनंतपुर कैसे आया F-35?
ब्रिटेन का F-35 फाइटर जेट एचएमएस वेल्स के कैरियर स्ट्राइक गुप का हिस्सा है. हाल ही भारतीय सेना के साथ ज्वाइंट सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया था. विमान अरब सागर में तैनात है. शनिवार रात 09:20 बजे एफ-35बी फाइटर जेट एयरक्राफ्ट कैरियर पर बार-बार लैंडिंग करने से नाकाम रहा. विमान ने इमरजेंसी डायवर्जन लेकर त्रिवेंद्रम की तरफ उड़ान भरने लगा. भारतीय वायुसेना के आईसीसीएस ने एफ-35 को डिटेक्ट कर लिया. एफ-35 के पायलट ने डायवर्जन का कारण बताते आपात लैंडिंग की परिमिशन मांगी. लैडिंग के बाद पता चला कि विमान में तकनीकी खराबी है. हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी की वजह से विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी जा सकती.
एक साथ सैकड़ों टार्गेट को ट्रैक कर सकता है F-35
विमान के इंजन और टरबाइन तक को पूरी तरह मास्क ढंक दिया गया है. मिसाइल इत्यादि भी फाइटर जेट के अंदरूनी हिस्सों में रखे जाते हैं. F-35 एक साथ सैकड़ों टार्गेट को ट्रैक कर सकता है और उन पर अटैक कर सकता है. इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरै रडार लगा होता है. इसमें लगा हुआ डिस्ट्रिब्यूटिड अपर्चर सिस्टम (DAS) पायलट को अपने आसपास का 360 डिग्री व्यू देता है.
इस घटना ने अमेरिका और इंग्लैंड के दावों की पोल खोलकर कर दी है. दोनों देश दावा करते हैं एफ-35बी रडार में पकड़ में नहीं आता लेकिन भारतीय वायुसेना के इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (IACCS) ने एफ-35 को आसानी से डिटेक्ट कर लिया.
An completed digital content material creator and Planner. Creating enhanced information content material for on-line and social media. Having greater than 10 years expertise within the discipline of Journalism. Carried out Grasp of Journalism from M…और पढ़ें
An completed digital content material creator and Planner. Creating enhanced information content material for on-line and social media. Having greater than 10 years expertise within the discipline of Journalism. Carried out Grasp of Journalism from M… और पढ़ें
Source by [author_name]