News Journals

युवक के टच में आई मासूम बच्चे की मां, फिर की ऐसी हरकत पूरे राज्य में मचा हड़कंप


Final Up to date:

Telangana News: तेलंगाना के नलगोंडा में एक महिला अपने दो साल के बेटे को बस स्टैंड पर छोड़कर युवक के साथ बाइक पर चली गई. सीसीटीवी में कैद ये घटना हर किसी को झकझोर देने वाली है.

तेलंगाना के नलगोंडा में महिला अपने बच्चे को बस स्टैंड पर अकेला छोड़ प्रेमी संग फरार.

हाइलाइट्स

  • नलगोंडा में महिला ने मासूम बेटे को बस स्टैंड पर छोड़ा.
  • युवक संग बाइक पर फरार, CCTV से हुआ खुलासा.
  • सोशल मीडिया पर मां के फैसले की तीखी आलोचना.

न्यूज18 तेलुगु
नलगोंडा
: जिस ममता की मिसालें दी जाती हैं, वही ममता जब रिश्तों की ज़ंजीरों से भाग निकले तो पूरा समाज दहल जाता है. तेलंगाना के नलगोंडा आरटीसी बस स्टैंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने महज दो साल के बेटे को बस स्टैंड की बेंच पर छोड़कर एक युवक के साथ बाइक पर निकल गई.

यह दृश्य सिर्फ कैमरे में नहीं कैद हुआ, बल्कि हर दिल को झकझोर गया. बच्चा अकेला बैठा रो रहा था, और मां उसे छोड़कर ‘नई मोहब्बत’ के साथ अनजान राहों पर निकल चुकी थी.





Source by [author_name]