News Journals

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, AAP ने INDIA गठबंधन से बनाई दूरी


Final Up to date:

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला, जबकि AAP ने INDIA गठबंधन की बैठक से किनारा कर पीएम को अलग चिट्ठी भेजी. चिट्ठी में ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई.

राहुल गांधी.

हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला.
  • AAP ने INDIA गठबंधन की बैठक से किनारा किया.
  • AAP ने ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र मांगा.

एक तरफ लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोल रहे थे, तो दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन INDIA में दरार की तस्वीरें साफ होने लगीं. ताज़ा विवाद उस वक्त गहरा गया जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने गठबंधन की रणनीतिक बैठक से किनारा कर लिया और प्रधानमंत्री को एक अलग चिट्ठी भेज दी. इस चिट्ठी में ऑपरेशन सिंदूर और पाक‍िस्‍तान से सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है.

INDIA अलायंस की सोमवार को हुई अहम बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव), डीएमके समेत तमाम दलों ने पाकिस्तान के खिलाफ हुई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और बाद में सीजफायर को लेकर एक संयुक्त रुख अपनाने की योजना बनाई थी. लेकिन AAP ने इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया और इसके बजाय पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक अलग चिट्ठी भेज दी.

संघर्षविराम क्यों स्वीकार किया गया?
इस चिट्ठी में संजय सिंह ने लिखा, देश इस ऑपरेशन को लेकर गर्व महसूस कर रहा है, लेकिन सरकार यह बताए कि भारी नुकसान के बाद पाकिस्तान के साथ तुरंत संघर्षविराम क्यों स्वीकार किया गया? उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तरह के गंभीर विषय पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, ताकि पूरी जानकारी सामने आ सके.

राहुल गांधी का हमला, लेकिन AAP अलग लाइन पर
सदन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि अगर ऑपरेशन सिंदूर इतना सफल था, तो फिर पाकिस्तान से सीजफायर की जल्दी क्यों? उन्होंने इसे सरकार की कूटनीतिक उलझन और रणनीतिक अस्थिरता बताया.लेकिन वहीं, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के इस विरोध में न तो खुला समर्थन किया और न ही हिस्सा लिया. पार्टी ने एक तटस्थ और तथ्यों पर आधारित रुख अपनाते हुए सिर्फ सरकार से जवाब मांगा.

INDIA गठबंधन में दरार गहराई?
AAP की इस रणनीति से विपक्षी एकता पर सवाल खड़े हो गए हैं. पहले भी कई मुद्दों पर AAP और कांग्रेस के रुख अलग-अलग रहे हैं, लेकिन इस बार मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य ऑपरेशन से जुड़ा है, जिस पर आमतौर पर विपक्ष एकजुट होता है. AAP का यह कदम गठबंधन के भविष्य पर एक नई बहस छेड़ता है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि AAP किसी भी रणनीतिक या सैन्य मुद्दे को राजनीतिक चश्मे से देखने के खिलाफ है. पार्टी का मानना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसद में खुली चर्चा होनी चाहिए, न कि विपक्षी बैठकों के बंद दरवाजों में फैसले होने चाह‍िए.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is related to hindi.news18.com. engaged on house web page. He has 20 yrs of wealthy expertise in journalism. He Began his profession with Amar Ujala then labored for ‘Hindustan Instances Group…और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is related to hindi.news18.com. engaged on house web page. He has 20 yrs of wealthy expertise in journalism. He Began his profession with Amar Ujala then labored for ‘Hindustan Instances Group… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

राहुल गांधी उधर पीएम मोदी को घेर रहे थे, इधर INDIA अलायंस में हो गई बड़ी टूट



Source by [author_name]