Final Up to date:
भारतीय सिनेमा की एक जानी- मानी सिंगर को अपना एक रिजॉर्ट में जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया है, क्योंकि अब उन्हें पुलिस का सामना करना पड़ रहा है. सिंगर के खिलाफ कई तरह के मामले दर्ज हुए हैं.
नई दिल्लीः हैदराबाद के बाहरी इलाके चेवेल्ला में त्रिपुरा रिसॉर्ट्स में मंगलवार रात को पुलिस द्वारा छापा मारे जाने के बाद एक मशहूर सिंगर को कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि उन्होंने अपने जन्मदिन की पार्टी में विदेशी शराब और गांजा का इस्तेमाल किया था, जिसके चलते पुलिस ने छाफा मारा है और सिंगर के खिलाफ तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उस सिंगर का नाम मंगली हैं जो साउथ की जानी- मानी गायिका हैं.
सिंगर ने Oo Antava के कन्नड़ वर्जन से मचाया था धमाल
मंगली ने अपनी बेबाक आवाज से न सिर्फ तेलुगु सिनेमा बल्कि साउथ इंडियन फैंस के दिलों में भी जगह बनाई है. पुष्पा और जवान समेत कई फिल्मों में उनके गाए गाने पूरे भारत में मशहूर हुए हैं लेकिन अब उनका नाम कानूनी विवादों में हैं. उनके गाने Oo Antava Oo Oo Antava का कन्नड़ वर्जन O anthiya oo oo anthiya lyrics हर जगह हिट हुआ है. साउथ इंडियन सिनेमा की दुनिया में अपनी खास जगह बना चुकी मंगली ने 10 जून को अपना 31वां जन्मदिन मनाया था और अब उन्हें पुलिस का सामना करना पड़ रहा है.
Source by [author_name]