20.1 C
Indore
Thursday, November 30, 2023
Home हिंदी न्यूज़ Akhilesh Yadav Uses PDA But Not INDIA After Days Of Digs With...

Akhilesh Yadav Uses PDA But Not INDIA After Days Of Digs With Congress – अखिलेश यादव 2024 में लड़ेंगे PDA के मुद्दे पर चुनाव, अब INDIA गठबंधन में बने रहने पर सवाल!



नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह साफ कर दिया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव वह पीडीए के मुद्दे पर लड़ेंगे. उन्होंने अपेन हालिया ट्वीट पर विपक्षी गठबंधन INDIA का कोई जिक्र नहीं किया है, जिससे उनके गठबंधन में बने रहने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. दरससल कांग्रेस से साथ तल्खी के बीच सपा के INDIA गुट के साथ संबंधों पर सवाल खड़े होने लगे हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर 2024 के चुनाव में ‘पीडीए’ के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है. उनके इस पोस्ट के बाद INDIA गठबंधन छोड़ने और वापस पुराने मुद्दे पर लौटने को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-कांग्रेस बताए कि वह सपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं : अखिलेश यादव

‘2024 लोकसभा चुनाव में PDA जिताएगा’

अखिलेश यादव ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्टशेयर कर सपा कार्यकर्ता की एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी पीठ पार्टी के लाल और हरे रंग में रंगी हुई है. उस पर हिंदी में लिखा है,”मिशन 2024, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) अमर रहें. ‘पीडीए’ सुनिश्चित करेगा कि इस बार चुनाव में अखिलेश यादव की जीत हो. अखिलेश यादव सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों को न्याय मिले.”

सीटों को लेकर कांग्रेस संग सपा की तनातनी

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है. दरअसल कांग्रेस ने कथित तौर पर एसपी को यह आश्वासन दिया था कि वह मध्य प्रदेश में छह निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों पर विचार करेगी, लेकिन फिर भी उसने अपने सहयोगी दल सपा के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी. जिसकी वजह से अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है. वह तब से ही लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों दलों ने 18 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं. 

‘PDA एनडीए गठबंधन को हराएगा’

पीडीए का मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक हैं. अखिलेश यादव इस बात पर जोर दे रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हरा देगा. ट्विटर पर अपने पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा,”2024 का चुनाव पीडीए की क्रांति होगी.” बता दें कि गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर अन्य दलों को “बेवकूफ” बनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने यहां तक ​​ संकेत दे दिया था कि अगर समाजवादी पार्टी को पता होता कि गठबंधन राज्य स्तर पर काम नहीं करता, तो वह INDIA गुट के लिए इतना ओपन नहीं होते.

अखिलेश के INDIA गठबंधन में बने रहने पर सवाल

अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने छह सीटों के बारे में विचार करने का आश्वासन दिया था. लेकिन उम्मीदवारों का ऐलान करते समय उन्होंने सपा के बारे में सोचा तक नहीं. अगर उनको यह पता होता कि राज्य में उनके बीच कोई गठबंधन नहीं है तो वह कांग्रेस से इस बारे में कोई बात ही नहीं करते. वहीं जब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया, “अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश…” कांग्रेस की राज्य इकाई ने इस बात पर जोर दिया था कि INDIA गठबंधन केंद्रीय स्तर पर है और उसका ध्यान लोकसभा चुनाव पर केंद्रित है..

ये भी पढ़ें-कांग्रेस इस तरह व्यवहार करेगी तो उसके साथ कौन खड़ा होगा : अखिलेश यादव





Source by [author_name]

Most Popular

Berkshire Hathaway vice chairman, Charlie Munger, dies at 99 | Home Accents Today

LOS ANGELES — Charles Thomas “Charlie” Munger, greatest referred to as Warren Buffett’s accomplice and vice chairman of funding agency Berkshire Hathaway, died...

“Advised Rat-Hole Mining After…”: Tunnelling Expert Details Rescue Op

<!-- -->Arnold Dix (in white hardhat) is an Australian tunnelling knowledgeable and professor of engineering.New Delhi: The "softly, softly" strategy to drilling escape...

Magic Eden Launches Crypto Wallet with Cross-Chain Workability: Details

Magic Eden, which is an internet market for NFT gross sales, is including extra functionalities and capabilities to its platform to try to...

Recent Comments