Final Up to date:
Andhra Pradesh News: आंद्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया है कि अगले कुछ वक्त में राज्य में बंपर नौकरियां निकलने वाली है. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि राज्य सरकार ने बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू स…और पढ़ें
चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा दावा किया है. (News18)
हाइलाइट्स
- आंध्र प्रदेश के सीएम ने राज्य में बंपर नौकरियां आने का दावा किया
- चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि उन्होंने कई कंपनियों से करार किया है
- कहा गया कि राज्य में 8.5 लाख नौकरियां जल्द आने वाली हैं.
नायडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गूगल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और आर्सेलर मित्तल जैसी कंपनियां उन निवेशकों में शामिल हैं जो राज्य में निवेश करेंगी. आंध्र प्रदेश के सीएम ने कहा, ‘‘निवेशक आंध्र प्रदेश की स्थिरता और क्षमता में विश्वास करते हैं.’’ उन्होंने कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस, जिंदल ग्रुप और अन्य द्वारा रायलसीमा और उत्तरी आंध्र क्षेत्रों में इकाइयां स्थापित करने का उल्लेख किया.
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि एयरोस्पेस, रक्षा और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के माध्यम से पिछड़े क्षेत्रों में विकास किया जाएगा, जिससे रोजगार सृजन और कई क्षेत्रों में समान क्षेत्रीय औद्योगिक विकास सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर रूफटॉप सोलर योजना’ (पीएम-एसजीआरएसएस) के तहत, राज्य भर में अक्षय ऊर्जा और घरों में बिजली की सुलभता को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख रूफटॉप सोलर कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
Source by [author_name]