News Journals

BrahMos to Pakistan: पाकिस्तान को बस पता भेजना था… ब्रह्मोस मांगने वाले PAK जनरल को भारतीय साइंटिस्‍ट का जवाब सुन लोटपोट हुए लोग


Final Up to date:

ब्रह्मोस पाक‍िस्‍तान‍ियों को हमेशा डराती रहती है. यकीन नहीं तो इस इंटरव्‍यू को देख‍िए, जिसमें एक पाक‍िस्‍तानी जनरल ब्रह्मोस मिसाइल प्रोग्राम के साइंटिस्‍ट डॉ. ए. शिवथानु पिल्लई से सवाल करते हैं. जवाब इतना मजेदा…और पढ़ें

पाक‍िस्‍तान के जनरल ने मांगी थी ब्रह्मोस मिसाइल…

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तानी जनरल ने ब्रह्मोस की तारीफ की, पूछा – क्या पाकिस्तान को भी बेचेंगे मिसाइल?
  • डॉ. शिवथानु पिल्लई ने चुटकी ली, पाकिस्तान के लिए तो फ्री डिलीवरी आइटम है!
  • जवाब सुनकर पत्रकार और पिल्लई हंस पड़े, वीडियो वायरल, सोशल मीडिया गदगद.
ब्रह्मोस मिसाइल के संस्थापक डॉ. ए. शिवथानु पिल्लई का एक बयान फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हुआ कुछ यूं क‍ि पाकिस्तानी जनरल ने एक इंटरव्‍यू में डॉ. ए. शिवथानु पिल्लई से पूछा, सर, आप ब्रह्मोस मिसाइल मिडल ईस्ट को बेचते हैं. क्या पाकिस्तान को भी बेचेंगे? ये तो बहुत बढ़िया हैं. तो डॉ. पिल्लई ने तपाक से जवाब दिया, नहीं, पाकिस्तान के लिए यह फ्री डिलीवरी आइटम है! इस जवाब ने सोशल मीडिया यूजर्स का द‍िल जीत ल‍िया. लोग कह रहे, पाक‍िस्‍तान को तो बस डिलीवरी का पता भेजना था, बाकी तो हो गया!

इंस्‍टाग्राम, एक्‍स, फेसबुक पर डॉक्‍टर प‍िल्‍लई का यह बयान खूब वायरल हो रहा है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं. हजारों बार शेयर क‍िया जा चुका है. लोग पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.



Source by [author_name]