News Journals

IMD Weather Update: यमुना@207.40 मीटर! दिल्ली के बवाना में दो मंजिला इमारत गिरी, पंजाब में बाढ़ से 43 की मौत


IMD Climate Replace Right this moment: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में यमुना का जलस्तर फिलहाल स्थिर है. गुरुवार रात 10 बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज पर जलस्तर 207.40 मीटर दर्ज किया गया. हालात को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ओल्ड वजीराबाद ब्रिज को बंद कर दिया है. सिग्नेचर ब्रिज के जरिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग वैकल्पिक रूट चुनें और सड़क किनारे पार्किंग से बचें. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) का हेडक्वार्टर भी जलमग्न हो गया है. दिल्ली के सभी 13 रेगुलेटर नालों को बंद कर दिया गया है. पीडब्ल्यूडी और एजेंसियों ने नालों के मुहानों पर बालू भरे बोरे रख दिए हैं ताकि पानी निचले इलाकों में वापस न घुस सके. आईटीओ, कश्मीरी गेट, राजघाट, वासुदेव घाट और यमुना बैंक को संवेदनशील घोषित किया गया है. पीडब्ल्यूडी ने कहा कि 32 नावें, 89 मोबाइल पंप और 18 स्थायी पंपिंग स्टेशन एक्टिव किए गए हैं. अगर जलस्तर और बढ़ा तो स्थिति और मुश्किल हो सकती है. देखिए, आज के मौसम से जुड़े सभी अपडेट्स:

September 4, 2025 23:02 IST

बाढ़ से लोगों को बचाने में जुटे व्हाइट नाइट कोर के जांबाज

भारतीय सेना की White Knight Corps आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है. कठिन और दुर्गम इलाकों में पहुंचकर जवान जरूरतमंद ग्रामीणों और पर्यटकों को तुरंत चिकित्सा और मानवीय मदद दे रहे हैं. कठोर मौसम और खतरनाक रास्तों के बावजूद सैनिक हर प्रभावित को राहत पहुंचा रहे हैं. सेना ने संदेश दिया है, ‘हर जिंदगी अहम है, हर धड़कन की कीमत है. We Serve, We Shield.’

September 4, 2025 22:10 IST

Jammu Kashmir Flood LIVE: घाटी में सारे स्कूल अब सोमवार को खुलेंगे

जम्मू-कश्मीर: घाटी में सभी सरकारी और निजी स्कूल शनिवार तक बंद रहेंगे, सोमवार से फिर खुलेंगे. बाढ़ और बारिश से बिगड़ी हालातों तथा सुरक्षा स्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. नेटवर्क और बिजली ठप होने के कारण शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हुई थीं.

September 4, 2025 21:43 IST

Punjab Floods LIVE: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया होशियारपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को होशियारपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वह टांडा के मियानी गांव पहुंचे, जहां गवर्नमेंट हाई स्कूल में राहत शिविर संचालित हो रहा है. यहां करीब 200-250 लोग ठहरे हुए हैं. राज्यपाल ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि केंद्र और पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है. कटारिया ने कहा कि इस बार की बाढ़ 2023 की तुलना में कहीं ज्यादा गंभीर है. पोंग डैम और रणजीत सागर डैम से छोड़े गए पानी ने हालात बिगाड़े हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की विशेष टीम पंजाब पहुंच चुकी है, जो नुकसान का आकलन करेगी. राज्यपाल ने प्रशासन की तैयारियों की सराहना की और कहा कि भोजन, दवाइयां और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पीड़ितों के पुनर्वास और नुकसान की भरपाई के ठोस कदम उठाएंगी.

September 4, 2025 20:49 IST

Jammu Kashmir Floods LIVE: सीएम उमर ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा, ‘लगातार बारिश के कारण झेलम का जलस्तर बढ़ने से इस इलाके में पानी चढ़ा है… लोगों को सही वक्त पर घरों से निकाला गया और जानी नुकसान नहीं हुआ… कहीं न कहीं पिछले 11 सालों में हमारे हुक्मरानों से गलती हुई है…’

September 4, 2025 20:32 IST

Punjab Floods LIVE: पंजाब में बाढ़ से 43 की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग लापता हैं. बाढ़ से 3.84 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. 1,902 गांव पानी में डूब गए हैं. अब तक 20,972 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और 6,755 लोग 196 राहत कैंपों में ठहरे हुए हैं. प्रशासन के अनुसार, बाढ़ ने खेती पर भी भारी असर डाला है. 1.71 लाख हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र नष्ट हो गया है. राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं. सरकार ने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

September 4, 2025 19:37 IST

Delhi Rain LIVE: दिल्ली के बवाना में इमारत ढही, कोई हताहत नहीं

बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में गुरुवार को एक पुरानी इमारत ढह गई जिसके बाद अधिकारियों ने दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बवाना के सेक्टर 4 में इमारत के ढह जाने के बारे में दोपहर दो बजकर 41 मिनट पर सूचना मिली और इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह एक पुरानी इमारत है और हमने दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी हैं. यह पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है, कि कहीं मलबे में कोई फंसा तो नहीं है.’ (PTI)

September 4, 2025 19:33 IST

Uttarakhand Floods LIVE: उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मांगी 5702 करोड़ की आपदा राहत सहायता

उत्तराखंड सरकार ने इस साल मानसून से हुई भारी तबाही की भरपाई और भविष्य में बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करने के लिए केंद्र से 5702.15 करोड़ रुपये की विशेष सहायता मांगी है. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे ज्ञापन में बताया कि अब तक सरकारी विभागों को 1944.15 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान हुआ है. इसमें से सबसे अधिक हानि लोक निर्माण विभाग को 1163.84 करोड़ की हुई है. उन्होंने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को स्थिर करने और भविष्य में नुकसान रोकने के लिए 3758 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता भी मांगी गई है. इस आपदा में अब तक 79 लोगों की मौत हुई है और 90 लोग लापता हैं.

September 4, 2025 18:56 IST

IMD Climate Replace LIVE: श्रीनगर में बाढ़ का कहर, 200 परिवारों को सुरक्षित निकाला गया

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बाढ़ प्रभावित इलाकों से करीब 200 परिवारों को सुरक्षित निकाला गया है. झेलम का जलस्तर गुरुवार को कुछ घटा है, जिससे घाटी के अन्य हिस्सों में खतरा कम हुआ है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर में भारी जलभराव को देखते हुए त्वरित प्रतिक्रिया समूह बनाए गए. एसडीआरएफ और नदी पुलिस के साथ मिलकर व्यापक निकासी और पुनर्वास अभियान चलाया गया.

पुलिस टीमों ने पीरजो द्वीप, बसंत बाग, बोनीयारबल, सफाकदल, पंपोश कॉलोनी, नूरबाग और हजरतबल समेत कई इलाकों से परिवारों को बाहर निकाला. पंजीनारा-मुजगुंड और परिमपोरा बंड जैसे इलाकों से 63 लोगों को सुरक्षित लाया गया.

प्रवक्ता ने बताया कि तटबंधों में दरारों को समय पर बंद कर हालात बिगड़ने से रोके गए. सभी थानों में आकस्मिक दल सक्रिय हैं और 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

September 4, 2025 18:19 IST

Delhi Floods LIVE: दिल्ली के बवाना में दो मंजिला इमारत ढही

बवाना इलाके में दो मंजिला इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद, दिल्ली अग्निशमन सेवा और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है: दिल्ली अग्निशमन सेवा

September 4, 2025 17:25 IST

Delhi Yamuna Flood LIVE: यमुना में फिर उमड़ा खतरा, एनडीआरएफ ने 1150 लोगों को बचाया, कई इलाके जलमग्न

दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207 मीटर के पार जाने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. एनडीआरएफ की टीमें नावों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की मदद से यमुना बाजार, मयूर विहार फेज-1 और अन्य निचले इलाकों से लोगों को निकाल रही हैं. मंगलवार से अब तक महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत लगभग 1,150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. एनडीआरएफ की 16वीं बटालियन के कमांडेंट अबुजम बिजॉय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार राहत कार्य 2023 की तुलना में ज्यादा सुचारू ढंग से हुए हैं. लोगों को तंबुओं में पानी घुसने के बाद सरकारी स्कूलों में शरण लेनी पड़ी है. दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. नदी के बढ़ते जलस्तर ने 1963 के बाद पांचवीं बार 207 मीटर का आंकड़ा पार किया है.

September 4, 2025 17:21 IST

Punjab Floods LIVE: ‘किसानों को संकट से निकालना सरकार की जिम्मेदारी’, पंजाब में बोले कृषि मंत्री शिवराज

अमृतसर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने किसानों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें यहां भेजा है और सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. चौहान ने कहा, ‘मैं किसानों का दर्द समझता हूं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पंजाब के किसानों को इस संकट से बाहर निकालेंगे.’ उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक टीम राज्य का दौरा करेगी और फसलों के नुकसान का आकलन कर राहत पैकेज तैयार किया जाएगा.

September 4, 2025 16:54 IST

IMD Climate Replace LIVE: पंजाब-हरियाणा में फिर बरसी बारिश, बाढ़ से हालात बिगड़े, मौतें 37 पहुंचीं

पंजाब और हरियाणा में फिर बारिश हुई, जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. चंडीगढ़ में 24 घंटे में 20.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. पंजाब में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.75 लाख हेक्टेयर फसलें डूब गई हैं. मोहाली, गुरदासपुर, अमृतसर और पटियाला समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई.

हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज से 1.42 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. एनडीआरएफ, सेना और बीएसएफ राहत कार्य में जुटी हैं. पंजाब में 7 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है.

September 4, 2025 13:03 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: इंदौर में टला हादसा

आज का मौसम लाइव: इंदौर में लगातार बारिश हो रही है. शहर के कृष्णपुरा पुल के पास प्राचीन मंदिर के नजदीक फंसे शख्स को रेस्क्यू टीम ने किसी तरह बचा लिया है. मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. कई वाहन फंस गए हैं. वहीं, सिरपुर तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया है. यशवंत सागर के एक और गेट खोला गया रात में.

September 4, 2025 11:50 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: राहत-बचाव कार्य लगातार है जारी

आज का मौसम लाइव: यमुना नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे दिल्‍ली एनसीआर में बाढ़ ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली के सोनिया विहार और गाजियाबाद से लगे हुए बदरपुर गांव के लोगों को रेस्क्यू कराकर दिल्ली सरकार के टेंटो में रखा जा रहा है. इनमें बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह गांव दिल्ली क्षेत्र में आता है, जबकि इसके तीन तरफ का हिस्सा गाजियाबाद में पड़ता है. यमुना नदी का पानी घरों में घुसने के बाद सड़क के किनारे तक जा पहुंचा है, जिसकी वजह से टेंटो को बाढ़ के पानी से दूर रखा गया है. वहां पर दिल्ली एमसीडी विभाग की टीम ने मच्छरों को भगाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव भी किया है. उनके लिए खाना से लेकर दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है. लोगों ने बताया कि सभी व्यवस्था है. हालांकि अभी भी गांव से लोगों ने अपने घरों को छोड़ा नहीं है. ये वो लोग हैं जो अपने घरों में ही रहना चाहते हैं, क्योंकि उनके घर ऊंचाई वाले एरिया में हैं.

September 4, 2025 11:48 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: यमुना का जलस्तर गिरकर 207.46 मीटर पहुंचा

आज का मौसम लाइव: दिल्‍ली-एनसीआर के साथ ही उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश की वजह से नदी-नाले उफना गए हैं. यमुना नदी ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिससे राष्‍ट्रीय राजधानी में बाढ़ का खतरा गहरा गया है. दूसरी तरफ, यमुना का जलस्तर गिरकर 207.46 मीटर पहुंच गया है. पूर्वानुमान के मुताबिक आज रात 8 बजे तक जलस्तर गिरकर 207.32 आने की संभावना है.

September 4, 2025 10:25 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: चंबा में आपदा के बाद राहत कार्य तेज़, भरमौर एनएच की बहाली में जुटा प्रशासन

आज का मौसम लाइव: हाल ही में हुई मूसलधार बारिश के चलते चंबा ज़िले की अधिकांश सड़कों पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. खासकर चंबा से भरमौर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-A बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. इस आपदा के चलते जहां मणिमहेश यात्रा के अधिकतर श्रद्धालु सुरक्षित रूप से अपने घरों को लौट चुके हैं, वहीं कुछ यात्री अब भी फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने के लिए सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर सेवाएं चलाई जा रही हैं. प्रशासन ने राहत और पुनर्बहाली कार्यों में तेजी लाने के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में बिलासपुर से एससी वर्ग के वरिष्ठ अधिकारी जीत सिंह ठाकुर को विशेष रूप से चंबा भेजा गया है. उन्हें इस मार्ग की बहाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वे दिन-रात मौके पर निगरानी रख रहे हैं.

September 4, 2025 10:23 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: दिल्‍ली के 8 इलाके डूबे, रिंग रोड पर चढ़ा यमुना का पानी

आज का मौसम लाइव: दिल्‍ली में अब बाढ़ का प्रकोप पूरी तरह से दिखने लगा है. राष्‍ट्रीय राजधानी के आठ इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

दिल्‍ली के इन इलाकों में पानी घुसा है -:

गीता कॉलोनी

मोनेस्ट्री

सचिवालय के पास

सिविल लाइंस

ISBT

यमुना बाजार

गढ़ी मांडू गांव

सोनिया विहार के कुछ इलाके

September 4, 2025 08:57 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: दिल्‍ली बॉर्डर से सटे गांव में लगातार बढ़ रहा पानी

आज का मौसम लाइव: गाजियाबाद और दिल्ली बॉर्डर से सटे हुए बदरपुर गांव में आज पानी काफी ज्यादा है. गांव में रहने वाले लोगों को ऊंचाई वाली जगह पर लाया गया है. कई लोगों के टेंट सड़क पर लगाए गए हैं. इस गांव का कुछ हिस्सा दिल्ली का है तो कुछ गाजियाबाद में आता है. तकरीबन 1500 के आसपास इस गांव की आबादी है. सभी को यहां से हटाने की कोशिश जारी है.

September 4, 2025 08:05 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: दिल्ली रिंग रोड पर लंबा जाम

आज का मौसम लाइव: बाढ़ का असर दिल्‍ली में दिखने लगा है. जलभराव की वजह से रिंग रोड पर जाम लग गया है. ISBT से शाहदरा जाने वाले फ्लाईओवर के पास एक बस खराब हो गई है. वर्किंग ऑवर होने की वजह से ट्रैफिक की हालत और खराब होने की आशंका है, ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर ले लें.

September 4, 2025 07:06 IST

Aaj Ka Mausam LIVE: भागलपुर में बाढ़ जैसे हालात

आज का मौसम लाइव: भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. शंकरपुर दियारा, बिंद टोली दियारा, दिलदारपुर दियारा पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. लोग अपना घर खाली कर सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं. लोगों के पास आने-जाने का एकमात्र साधन नाव रह गया है. बीते दिनों जलस्तर में कमी होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. ऐसे में पानी ने लोगों की परेशानी बढ़ा कर रख दी है. दियारा और निचले इलाके में रहने वाले लोगों को रोजमर्रा के काम के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.





Source by [author_name]