News Journals

Pahalgam Terror Attack: ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद सभी लोग रातोंरात…’ कश्मीर में टूरिज्म को लेकर क्या बोल गए CM उमर अब्दुल्ला?


Final Up to date:

सीएम उमर अब्दुल्ला गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. (फाइल फोटो)
अहमदाबाद. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन प्रभावित हुआ है, लेकिन उद्योग से जुड़े लोग बेकार नहीं बैठे हैं. अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुधवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए, जिनमें गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई पर्यटक शामिल थे. इस हमले ने कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुयी थी.

गुजरात दौरे के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा कि पहलगाम आतंकी हमले ने हमारे पर्यटन उद्योग को प्रभावित किया है. क्योंकि यह व्यस्त समय की शुरुआत में हुआ था और हमले के बाद रातोंरात सभी लोग राज्य छोड़कर चले गए थे.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन कश्मीर खाली नहीं है और हम यहां निराश होकर नहीं आए हैं. हम बस यही चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग जम्मू कश्मीर आएं. इसलिए कोई गलतफहमी न पालें. लाखों लोग माता वैष्णो देवी की यात्रा और अमरनाथ यात्रा (पहलगाम हमले के बाद) के लिए पहले ही कश्मीर आ चुके हैं.’

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

पहलगाम हमले के बाद सभी लोग रातोंरात.. कश्मीर में टूरिज्म पर बोले उमर अब्दुल्ला



Source by [author_name]