News Journals

PM Narendra Modi Phone Call With Finland President Alexander Stubb Russia Ukraine War EU Trade | पीएम मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति की बातचीत: यूक्रेन युद्ध, FTA और टेक्नोलॉजी पर फोकस


Company:एजेंसियां

Final Up to date:

India Finland Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने फोन पर बात की है. दोनों नेताओं ने भारत-फिनलैंड सहयोग, यूक्रेन संघर्ष, क्वांटम टेक्नोलॉजी और India-EU FTA पर चर्चा क…और पढ़ें

PM मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने फोन पर की बात. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के बीच बुधवार को फोन पर अहम बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और वैश्विक चुनौतियों से लेकर उभरती तकनीकों तक कई मुद्दों पर चर्चा की. राष्ट्रपति स्टब ने वॉशिंगटन में हाल ही में हुई बैठकों पर अपने विचार साझा किए. इन बैठकों में यूरोप, अमेरिका और यूक्रेन के नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर चर्चा की थी. राष्ट्रपति स्टब ने कहा कि यह प्रयास युद्ध खत्म करने और स्थिरता बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं.

युद्ध समाप्त करने का बातचीत ही रास्ता : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत हमेशा से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शीघ्र शांति की बहाली का समर्थन करता आया है. मोदी ने स्पष्ट किया कि युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता और बातचीत ही एकमात्र रास्ता है. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-फिनलैंड संबंधों की प्रगति पर भी चर्चा की. क्वांटम टेक्नोलॉजी, 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति बनी.



Source by [author_name]