News Journals

Shashi Tharoor News: ‘भारत मरे तो कौन बचेगा?’ शशि थरूर ने जवाहरलाल नेहरू की बात दोहराकर कांग्रेस को सुना दिया


Final Up to date:

Shashi Tharoor News: शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार की तारीफ को लेकर कांग्रेस की नाराजगी पर कहा कि देश पहले आता है, पार्टी बाद में. उन्होंने नेहरू के शब्द दोहराते हुए कहा, ‘भारत मरे तो कौन बचेगा?’

थरूर ने कहा कि हर व्यक्ति को राजनीतिक दल की तुलना में राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.

हाइलाइट्स

  • शशि थरूर ने कहा, ‘भारत मरे तो कौन बचेगा?’
  • थरूर ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर पार्टी से ऊपर देश को रखा.
  • थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ पर कांग्रेस की नाराजगी को नजरअंदाज किया.
नई दिल्ली/कोच्चि: केरल में एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने खुले मंच से पार्टी के नेतृत्व को आईना दिखा दिया. थरूर पर हाल ही में आरोप लगे कि वे पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार की तारीफ कर पार्टी लाइन से भटक रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने साफ कहा, ‘मेरा समर्थन भारत के लिए है, न कि किसी एक पार्टी के लिए.’ एक स्टूडेंट के सवाल के जवाब में थरूर ने कहा, ‘हमारी पार्टी की अपनी विचारधारा है और हम उसमें विश्वास करते हैं. लेकिन जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की हो, तो सभी दलों को साथ आना चाहिए. पार्टी का काम राष्ट्र को बेहतर बनाना है. जब देश पर खतरा हो, तो कोई मतभेद मायने नहीं रखता.’

थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को कोट करते हुए कहा, ‘भारत मरे तो कौन बचेगा?’ यह लाइन सुनाकर थरूर ने पूरे राजनीतिक विमर्श को देशहित के आईने में परखने की बात रखी.





Source by [author_name]