26.1 C
Indore
Monday, June 23, 2025
Home हिंदी न्यूज़ Shree Padmanabhaswamy Temple Maha Kumbhabhishekam: केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर में 270 सालों...

Shree Padmanabhaswamy Temple Maha Kumbhabhishekam: केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर में 270 सालों के बाद हुआ दुर्लभ ‘महाकुंभाभिषेकम’, जानें क्या था इसका मकसद?


तिरुवनंतपुरम. केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में 270 वर्षों के बाद रविवार को दुलर्भ ‘महाकुंभाभिषेकम’ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यह भव्य अनुष्ठान इस प्राचीन मंदिर में लंबे समय से लंबित नवीनीकरण कार्य के हाल ही में पूरा होने के बाद हुआ.

मंदिर सूत्रों ने बताया कि सुबह में ‘तजिकाकुडम्स’ (गर्भगृह के ऊपर तीन शिखर) का समर्पण, विश्वक्सेन विग्रह की पुनः स्थापना, तथा तिरुवम्बडी श्री कृष्ण मंदिर (मुख्य मंदिर परिसर में स्थित) में ‘अष्टबंध कलशम’ स्थापना से जुड़े अनुष्ठान किये गए. उन्होंने बताया, “रविवार को सुबह 7.40 से 8.40 बजे के बीच शुभ मुहूर्त में पुजारियों द्वारा अनुष्ठान संपन्न कराया गया.”

सूत्रों के मुताबिक त्रावणकोर राजपरिवार के वर्तमान प्रमुख मूलम थिरुनल राम वर्मा द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अनुष्ठान शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि वर्मा और राजपरिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में, तंत्री (मुख्य पुजारी) ने सबसे पहले तिरुवम्बडी मंदिर में ‘अष्टबंध कलशम’ का अनुष्ठान किया. मंदिर सूत्रों के मुताबिक बाद में सुबह आठ बजे विश्वक्सेना (भगवान विष्णु के एक स्वरूप) के विग्रह की पुनः स्थापना की गई.

उन्होंने बताया कि विश्वक्सेन के विग्रह का जीर्णोद्धार कर पुनः स्थापित किया गया है. यह प्रतिमा लगभग 300 वर्ष पुरानी है और इसका निर्माण ‘कटु सरकार योगम’ पद्धति से किया गया था, जो मूर्तियों के निर्माण के लिए सामग्री के एक अद्वितीय संयोजन से बनी पारंपरिक पद्धति है.

सूत्रों ने बताया कि विश्वक्सेन के विग्रह की पुनः स्थापना के बाद, तंत्री और अन्य पुजारी, राजपरिवार के मुखिया के साथ, शिखरों को देवताओं को समर्पित करने के लिए जुलूस के रूप में आगे बढ़े और इस दौरान उपस्थित भक्तों ने ‘नारायण’ मंत्रों का जाप किया

मंदिर प्राधिकारियों ने श्रद्धालुओं को इस दुर्लभ अनुष्ठान की झलक दिखाने के लिए मंदिर के सभी चार प्रवेश द्वारों पर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए थे. इस अनुष्ठान का साक्षी बनने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर के प्रवेश द्वारों पर दिखने को मिली.

सूत्रों ने बताया कि केरल के राज्यपाल विश्वनाथ राजेंद्र आर्लेकर इस दुर्लभ अनुष्ठान का साक्षी बनने के लिए मंदिर में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि ‘महाकुंभाभिषेकम’ से पहले गत एक सप्ताह से अलग-अलग दिनों में मंदिर में आचार्य वरणम, प्रसाद शुद्धि, धारा, कलशम और सहित अन्य अनुष्ठान किए गए.

मंदिर प्राधिकारियों ने कहा कि ‘महाकुंभाभिषेक’ का उद्देश्य आध्यात्मिक ऊर्जा को सुदृढ़ करना और मंदिर की पवित्रता को पुनः जागृत करना है. उन्होंने कहा कि सदियों पुराने इस मंदिर में 270 वर्षों के अंतराल के बाद इस तरह का व्यापक जीर्णोद्धार और उससे संबंधित अनुष्ठान आयोजित किए गए तथा अगले कई दशकों में ऐसा दोबारा होने की संभावना नहीं है.

प्राधिकारियों ने बताया कि जीर्णोद्धार का काम 2017 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति के निर्देशानुसार किया गया था. हालांकि, जीर्णोद्धार का कार्य जल्द ही शुरू हो गया था, लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसमें देरी हुई. उन्होंने बताया कि बाद में 2021 से चरणबद्ध तरीके से विभिन्न नवीनीकरण कार्य पूरे किए गए.



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

6 stunning coastal escapes in India to enjoy this monsoon – Goa

Love the rain? Uncover India’s most stunning coastal escapes to take pleasure in this monsoon season. From lush greenery to serene seashores, these...

China’s Curbs on Rare Earth Minerals Can Result in Big Layoffs in India

China's continued restrictions on the export of uncommon earth minerals may reportedly have a unfavorable influence on India's client tech provide chain job...

Recent Comments