27.1 C
Indore
Tuesday, February 4, 2025
Home हिंदी न्यूज़ कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने पर दिल्ली सरकार का अहम फैसला,...

कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने पर दिल्ली सरकार का अहम फैसला, नर्सिंग होम को लेकर दिया आदेश


‘3 दिन के अंदर नर्सिंग होम को कोरोना के हिसाब से तैयार करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.’ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है. प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड्स की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अब ऐसे नर्सिंग होम को भी कोविड नर्सिंग होम घोषित कर दिया जिनके यहां बेड की क्षमता 10 से लेकर 49 तक है. ऐसे सभी नर्सिंग होम को आदेश दिया गया है कि तीन दिन के अंदर नर्सिंग होम को कोरोना के हिसाब से तैयार करें और ऐसा ना करने पर इसे नियमों का उल्लंघन मानकर कार्रवाई की जाएगी. केवल आईसेन्टर, ईएनटी सेन्टर, डायलिसिस सेन्टर, मैटरनिटी होम और आईवीएफ सेंटर इसके दायरे में नहीं आएंगे

यह भी पढ़ें

दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में करीब 70% बेड भर चुके हैं. अनुमान है कि 30 जून तक दिल्ली में 15,000 बेड की जरूरत होगी और 15 जुलाई तक 33,000 बेड्स की ज़रूरत होगी.

DDMA की मंगलवार को अहम बैठक

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों पर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक मंगलवार सुबह 11:00 बजे होगी. इस समय दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी दिल्ली के अंदर फैसला लेने वाली सबसे बड़ी अथॉरिटी है. बैठक में अथॉरिटी के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य मंत्री और आला अधिकारी मौजूद होंगे

सत्येंद्र जैन ने बताया अगले मुश्किल दिनों के लिए कितनी तैयार है दिल्ली?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में बढ़ते मामलों और तैयारियों पर बात करते हुए बताया कि दिल्ली में कुल 36,824 केस हैं, जिनमें से 2137 नए हैं. 1214 की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मौजूदा स्थिति में 22,212 एक्टिव केस हैं जिनमें से लगभग 5700 लोग हॉस्पिटल में हैं और 345 ICU में हैं. दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या के अनुरुप बेडो के इंतजाम के बारे में बताते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी हम एक्सपर्ट प्रोजेक्शन के हिसाब से चल रहे हैं. फिलहाल हमारा टारगेट 30 जून की प्रोजेक्शन की तैयारी का है. जिसे 20 जून तक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई तक की स्थिति की तैयारी हम 30 जून तक कर लेंगे. 



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Tariff fact sheet: What we know so far | Home Accents Today

A tariff, merely put, is a tax imposed by one authorities on items from one other nation says retailer Carol Schroeder. (Picture by...

Nothing Phone 3a Could Come With an iPhone-Like Camera Button

Nothing Phone 3a sequence is scheduled to be launched on March 4. Forward of its anticipated debut, the British unique gear producer (OEM)...

Recent Comments