

श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भारतीय सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पुंछ में सेना का ट्रक करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गया है. हादसे में 5 जवानों की मौत की खबर है. 5 जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही 11 MLI का आर्मी ट्रक घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया. रेस्क्यू टीम ने पांचों शव बरामद कर लिए हैं. घायल जवानों का आर्मी के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेना का ट्रक 2.5 टन का था. ये सेना के 6 गाड़ियों वाले काफिले में शामिल था और LOC की तरफ जा रहा था. हादसा शाम करीब 5:22 बजे हुआ. ट्रक में कुल 10 जवान सवार थे, जिनमें 5 की मौत हो चुकी है. ऐसा बताया जा रहा है कि सड़क के एक मोड़ पर ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ये खाई में जा गिरी.
आतंकी लिंक से इनकार
ये हादसा सेना की पोस्ट से बामुश्किल 130 किलोमीटर दूर हुआ. जबकि 40 किलोमीटर दूर बैकअप व्हीकल तैयार थी. सेना ने इस हादसे के साथ किसी भी तरह के टेररिस्ट लिंक से इनकार किया है.
QRT टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
सेना के ट्रक के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही 11 MLI की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक में 8 जवान थे. ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के हैं और जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे.
All ranks of #WhiteKnightCorps prolong their deepest condolences on the tragic lack of 5 courageous troopers in a automobile accident throughout operational responsibility within the #Poonch sector.
Rescue operations are ongoing, and the injured personnel are receiving medical care.@adgpi…
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) December 24, 2024
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने जताया दुख
इस बीच White Knight Corps ने पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में 5 जवानों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. White Knight Corps ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायल जवानों का इलाज शुरू कर दिया गया है.
इससे पहले 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में नायक 2 जवानों की जान चली गई थी. 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई थी.
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
