25.1 C
Indore
Sunday, July 6, 2025
Home हिंदी न्यूज़ पाकिस्तान पर भारत ने कई मिसाइलें दागी, जम्मू से जैसलमेर तक दुश्मन...

पाकिस्तान पर भारत ने कई मिसाइलें दागी, जम्मू से जैसलमेर तक दुश्मन के हमले को काट रहा ‘सुदर्शन’, जानें हर अपडेट


पाकिस्तान की ओर से जम्मू से लेकर राजस्थान के जैसलमेर तक ड्रोन और मिसाइल से हमला किया गया है. पाकिस्तान की ओर से किए गए इस ड्रोन अटैक के कारण जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के कई शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया है. कुपवाड़ा में भी सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट किए जाने की खबर सामने आई है. हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया गया है. जम्मू ,सांबा, पठानकोट और आरएस पूरा में पाक ड्रोन और मिसाइल से हमला किया गया है. इंटरनेशनल बॉर्डर पर भीषण गोलाबारी की जा रही है. पाक मिसाइल और ड्रोन को मार गिराने में S 400 का इस्तेमाल का किया गया है.

भारतीय रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं, सभी को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने तबाह कर दिया.

दरअसल जम्मू में पाकिस्तान ने कई जगह पर ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की है. कुछ स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के इस ड्रोन अटैक के वीडियो बनाए हैं. आसमान में लाल रोशनियां तैरती हुई दिखाई दे रही हैं. जानकारी के मुताबिक पूरी तरह से मुस्तैद भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को नाकाम कर दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तान के F-16 और जेएफ 17 को मार गिराया

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर यह सामने आई है कि पाकिस्तान के हाईटेक फाइटर जेट F-16 और जेएफ 17 को सेना ने मार गिराया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में पाकिस्तान के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-16  को मार गिराया गया है. पाक के दो लड़ाकू विमान JF 17 को सेना ने एक दिन पहले भी मार गिराया था. आज एक और जेएफ-17 फाइटर जेट को मार गिराया गया.

जम्मू से लेकर पंजाब के अमृतसर हाई अलर्ट पर है. जम्मू में पाकिस्तान ने ड्रोन से अटैक किया है. इसको देखते हुए जम्मू और कुपवाड़ा में पूरी तरह से ब्लैक आउट है. अमृतसर में भी ब्लैक आउट है.

भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालात, जानिए ताजा अपडेट

  • जम्मू में सायरन बजने के बाद ब्लैकआउट
  • ड्रोन से हमले की कोशिश को किया नाकाम
  • एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को नाकाम किया
  • इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाक की ओर से भारी गोलीबारी
  • कुपवाड़ा में भी सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट
  • नागरिकों से घर से अंदर रहने को कहा गया है.
  • पाकिस्तान के ड्रोन अटैक का वीडियो भी सामने आया है.
  • जम्मू हवाई अड्डे को निशाना बनाने को कोशिश की गई थी.
  • भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया.
  • अखनूर और किश्तवाड़ में भी ब्लैकआउट. 
  • जम्मू के अलावा पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर से भी ब्लैक आउट की खबरें सामने आई है.
  • जम्मू में फोन नेटवर्क में दिक्कत आ रही है. कॉल कनेक्ट नही हो पा रहा है.
  • राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया.
  • चंडीगढ़, शिमला, अमृतसर, बठिंडा, भुज से विमानों के उड़ान रद्द कर दिए गए है.
  • राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर जिले में भी ड्रोन से हमला किया गया है.
  • जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो ड्रोन गिराए गए. 
  • यह जानकारी सामने आई कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
  • रुक-रुक कर पाकिस्तान की ओर से अभी भी ड्रोन भारतीय सीमा में आ रहे हैं. जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम नाकाम साबित कर रही है.
  • मोहाली में दो घंटे के ब्लैकआउट की घोषणा कर दी गई है.
  • गुजरात के सर क्रीक में पाक ड्रोन को मार गिराया गया है.
  • राजस्थान- दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
  • धर्मशाला में आईपीएल का मैच रोक दिया गया है. 
  • तीनों सेना प्रमुखों के साथ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक कर रहे हैं.
  • अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से जयशंकर ने बातचीत की है.
  • जालंधन पर हमले की कोशिश नाकाम कर दी गई है.
  • इंटरनेशनल बॉर्डर के बास  भीषण गोलीबारी हो रही है. कई चौकियों को खाली कराया गया है.
  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. 
  • पीएम मोदी और एनएसए अजीत डोभाल के बीच मीटिंग शुरू हो गई है.

भारत का जोरदार जवाब, पाकिस्तान में भारी तबाही  

पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद भारत की ओर से भी जोरदार जवाबी कार्रवाई की गई है. भारत की ओर से पाकिस्तान की ओर से कई मिसाइलें दागी गई है. बताया जा रहा है कि भारत के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में भारी तबाही हुई है. बताया जा रहा है कि भारत के टारगेट पर लाहौर और इस्लामाबाद तक है. 

तस्वीर- जम्मू यूनिवर्सिटी के पास की है. जहां पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया.

तस्वीर- जम्मू यूनिवर्सिटी के पास की है. जहां पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया.

जम्मू से भारत के फाइटर विमान ने भरी उड़ान

पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद भारत के फाइटर विमानों ने जम्मू से उड़ान भरी है. इधर पंजाब, राजस्थान के भी सीमाई इलाकों से भीषण तनातनी की खबर सामने आई है. राजस्थान के जैसलमेर, पंजाब के फिरोजपुर, अमृतसर में ब्लैक आउट की खबर सामने आई है.

जम्मू ही नहीं राजस्थान और पंजाब बॉर्डर भी पाक का हमला

मिली जानकारी के अनुसार जम्मू के आसमान में ड्रोन उड़ते हुए देखे गए हैं. कुछ मिसाइलें भी दागे जाने की खबर आ रही है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जानकारी यह भी आ रही है कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर ही नहीं, राजस्थान और पंजाब बॉर्डर पर भी हमला किया है. राजस्थान के जैसलमेर से भी पाकिस्तान 

राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर में ब्लैक आउट

  • राजस्थान के जैसलमेर और बीकानेर से भी ब्लैक आउट किया गया है. 
  • बीकानेर में किया गया ब्लैकआउट.
  • नाल इलाक़े में भी किया गया ब्लैकआउट.
  • ड्रोन उड़ाने पर लगाया गया प्रतिबंध.
  • एहतियात के तौर पर किया गया ब्लैकआउट.
  • इलाके में पुलिस भी है अलर्ट और कर रही पेट्रोलिंग.
  • जैसलमेर में सुनाई दी धमाकों की आवाज
  • 9 बजकर के करीब हनुमान सर्किल के पास लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दी.
  • लगातार करीब 8 से 10 धमाको की आवाज थी, कुछ लोगों द्वारा ड्रोन देखने की सूचना भी मिल रही है.

खबर अपडेट की जा रही है. 






Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Jane Street leaves multiple fingerprints for I-T; artful dodger may now run into a GAAR net

In pulling off gorgeous income in a brief spell, Jane Street has challenged a number of ideas and left a number of fingerprints...

Narivetta OTT Release Date: When and Where to Watch This Political Drama Online?

Narivetta is a Malayalam political motion drama film that has lastly locked its OTT launch date. The film, after receiving a exceptional response...

Eternal appoints Aditya Mangla as food delivery CEO – The Economic Times

Zomato mum or dad Eternal has appointed Aditya Mangla as the brand new chief govt officer of its meals supply enterprise, based on...

Recent Comments