21.1 C
Indore
Sunday, October 19, 2025
Home हिंदी न्यूज़ भारत के संकल्प ऐसे कभी नहीं होंगे कमजोर : कनाडा में हिंदू...

भारत के संकल्प ऐसे कभी नहीं होंगे कमजोर : कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की पीएम मोदी ने की निंदा




नई दिल्ली:

कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में हुए खालिस्तानी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. PM मोदी ने कहा कि ऐसी हरकतों से भारत के संकल्प नहीं टूटेंगे. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो इस मामले में पॉजिटिव कदम उठाएंगे. कनाडा और भारत के बीच जारी विवाद पर ये PM मोदी का पहला बयान है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कामों से भारत के संकल्प कभी कमजोर नहीं होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी. साथ ही कानून का शासन कायम रखेगी.”

जस्टिन ट्रूडो के मंत्री ने अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप, भारत ने कनाडाई अधिकारी को किया तलब

हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों का हमला
रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया था. हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे. हमलावरों ने मंदिर में मौजूद लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पील रीजनल पुलिस चीफ निशान दुरईप्पा ने लोगों से शांति की अपील की है.

जस्टिन ट्रूडो बोले- मंदिर में हुई हिंसा को स्वीकार नहीं
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, “ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है.”

खालिस्तानी मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने कनाडा को फिर सुनाई खरी-खोटी, अमेरिका को भी सलाह

भारत ने भी जताई चिंता
इस बीच कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना पर भारत ने भी चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम कट्टरपंथियों और अलगाववादियों की तरफ से हिंदू सभा मंदिर में फैलाई गई हिंसा की निंदा करते हैं.”
 

रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम कनाडा की सरकार से ऐसे सभी पूजास्थलों की रक्षा करने की अपील करते हैं. हमें उम्मीद है कि जो लोग इस हमले में शामिल थे, उन्हें सजा दी जाएगी. भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को सेवा के लिए मौजूद हमारे कांसुलर अधिकारी धमकी, उत्पीड़न या हिंसा से डरने वाले नहीं हैं.”

इंडियन हाई कमीशन ने जारी किया बयान
ओटावा में इंडियन हाई कमीशन ने इसे लेकर बयान भी जारी किया है. भारतीय उच्चायोग ने कहा कि टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में भारत विरोधी तत्वों ने हिंसा की. हाई कमीशन ने कहा, “हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं.”

बता दें कि कनाडा में पिछले कुछ समय से हिंदू मंदिरों और हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है. इससे भारतीय समुदाय चिंतित है. पिछले कुछ सालों में ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा में बाकी जगहों पर हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

कनाडा में खालिस्तानियों ने मंदिर में घुसकर की मारपीट, सांसद बोले-‘अब तो हो गई हद पार’






Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

How are India-Taliban relations changing? | Explained

Is India’s Afghanistan coverage altering? What did the Muttaqi go to obtain? With India deciding to reopen its embassy in Kabul, is it...

Vaccine equity is very important; only the Universal Immunisation Programme can achieve it: Gagandeep Kang 

Because the principal investigator within the part III trials of the Rotovac vaccine to forestall rotavirus associated gastroenteritis Gagandeep Kang is “very excited” with the publication of the outcomes...

Hamas hands over remains of 2 more possible hostages, Israel says

The terrorist group Hamas on Saturday handed over to Israel the our bodies of two more possible hostages that...

India Inc thinks out of box for gift hampers this Diwali

Firms are amping up festive cheer on the office this Diwali with the goodies bag festooned with wellness retreats, skill-building subscriptions, curated journey...

Recent Comments