अच्छा काम है तो साथ देंगे, फिर चाहे BJP हो या कांग्रेस: RSS चीफ मोहन भागवत

147


Company:एजेंसियां

Final Up to date:

Mohan Bhagwat: दिल्ली में RSS की 100वीं वर्षगांठ पर मोहन भागवत ने साफ कहा कि संघ किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे समाज का है. अच्छे काम और मदद मांगने पर स्वयंसेवक हर जगह सहयोग करते हैं, चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी…और पढ़ें

अच्छा काम है तो साथ देंगे, फिर चाहे BJP हो या कांग्रेस: मोहन भागवतसंघ के शताब्दी समारोह में सरसंघसंचालक मोहन भागवत

दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ का बड़ा कार्यक्रम हुआ. इसमें संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मौजूद थे. मंच पर उनसे कई सवाल पूछे गए और उन्होंने हर सवाल का जवाब भी दिया. एक सवाल यह था कि RSS सिर्फ बीजेपी का साथ क्यों देता है, बाकी पार्टियों का क्यों नहीं?

इस पर मोहन भागवत ने साफ कहा कि संघ किसी भी अच्छे काम में मदद करता है. अगर कोई संगठन या नेता समाज के लिए अच्छा काम करना चाहता है और मदद मांगता है, तो स्वयंसेवक जरूर मदद करते हैं. लेकिन अगर कोई खुद ही दूर भागे और कहे कि हमें आपकी जरूरत नहीं है, तो फिर संघ क्या कर सकता है.





Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.