Final Up to date:
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र में पंढरपुर की अषाढ़ी वारी यात्रा को लेकर विवादित बयान किया है. जिसकी महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आलोचना की है.


अबू आजमी ने एक बार फिर हिंदुओं पर विवादित बयान दिया है. (Picture:PTI)
मुंबई. समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने आषाढ़ी वारी यात्रा को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अषाढ़ी वारी की वजह से सड़कों पर जाम लग जाता है. हिंदुओं के त्योहार जब मनाए जाते हैं तो मुसलमान कभी विरोध नहीं करते, लेकिन जब मुसलमान नमाज अदा करते हैं, तब शिकायतें की जाती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ‘आज जब मैं सोलापुर आ रहा था, तब मुझे बताया गया कि पालकी आने वाली है, जल्दी निकलो वरना रास्ता जाम हो जाएगा. अषाढ़ी वारी की वजह से ट्रैफिक जाम होता है लेकिन हमने कभी इसका विरोध नहीं किया.
फिलहाल संत ज्ञानेश्वर महाराज और संत तुकाराम महाराज की पालकी पुणे की दिशा से पंढरपुर की ओर प्रस्थान कर रही है. महाराष्ट्र के सोलापुर में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के आज आषाढ़ी वारी यात्रा पर आए बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है, अबू आजमी को विवादित बयान देने का शौक है. उन्हें ऐसा लगता है कि विवादित बयान देने से ज्यादा प्रसिद्ध होंगे लेकिन मैं उन्हें इस लायक नहीं समझता.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of expertise in media and publication. Worldwide affairs, Politics and agriculture are space of Curiosity. Many articles written by Rakesh Singh printed in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of expertise in media and publication. Worldwide affairs, Politics and agriculture are space of Curiosity. Many articles written by Rakesh Singh printed in … और पढ़ें
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.