22.1 C
Indore
Tuesday, October 22, 2024
Home हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश उपचुनाव: INDIA-NDA में खींचतान! सीट शेयरिंग पर कहां फंसा है...

उत्तर प्रदेश उपचुनाव: INDIA-NDA में खींचतान! सीट शेयरिंग पर कहां फंसा है पेच?




नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर चुनाव का शेड्यूल जारी किया है. इन सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन में अब तक पेच फंसा हुआ है. सपा ने अब तक सात सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए और दो सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं.

यूपी में एनडीए यानी की बीजेपी और उसके सहयोगी दल और इंडिया यानी सपा-कांग्रेस का गठबंधन है. दोनों ही गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर मामला सुलझ नहीं पाया है. पहले बात करते हैं एनडीए की. एनडीए गठबंधन में बीजेपी ने 9 में से 8 सीटों पर खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहींं, एक सीट अपनी सहयोगी आरएलडी को देने का मन बनाया है. लेकिन निषाद पार्टी ने दावा किया है कि उसे कम से कम दो सीटें चाहिए. संजय निषाद का दावा है कि 2022 में कटेहरी और मझवां सीट उनके खाते में थी. इसलिए इस बार भी ये दोनों सीटें उसे मिलनी चाहिए. इस मांग को लेकर बीते दो दिनों से संजय निषाद दिल्ली में बैठे हुए है.

वहीं, इंडिया गठबंधन की बात करें तो सपा-कांग्रेस गठबंधन में सपा 9 में से सात पर खुद चुनाव लड़ना चाहती है और दो सीट कांग्रेस को देने को तैयार है. लेकिन कांग्रेस पांच सीटों की अपनी मांग पर अड़ी हुई है. सपा ने कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर सीटें गठबंधन में दी है. लेकिन कांग्रेस फूलपुर समेत कुल पांच सीटें सपा से मांग रही है.

सपा ने 9 में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. गाजियाबाद, खैर और कुंदरकी सीट पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है. वहीं, एनडीए गठबंधन में ना बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, ना उसके सहयोगी. नामांकन की तारीख 25 अक्टूबर तक ही है. ये चुनाव एनडीए और इंडिया, दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. इसी वजह से दोनों दलों में जीत से कम पर समझौता करने को कोई तैयार नहीं दिखाई दे रहा है.

इन सीटों पर होगा उपचुनाव

  • चुनाव आयोग ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर चुनाव का शेड्यूल जारी किया है. इन सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन में अब तक पेच फंसा हुआ है. सपा ने अब तक सात सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए और दो सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं.

    यूपी में एनडीए यानी की बीजेपी और उसके सहयोगी दल और इंडिया यानी सपा-कांग्रेस का गठबंधन है. दोनों ही गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर मामला सुलझ नहीं पाया है. पहले बात करते हैं एनडीए की. एनडीए गठबंधन में बीजेपी ने 9 में से 8 सीटों पर खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहींं, एक सीट अपनी सहयोगी आरएलडी को देने का मन बनाया है. लेकिन निषाद पार्टी ने दावा किया है कि उसे कम से कम दो सीटें चाहिए. संजय निषाद का दावा है कि 2022 में कटेहरी और मझवां सीट उनके खाते में थी. इसलिए इस बार भी ये दोनों सीटें उसे मिलनी चाहिए. इस मांग को लेकर बीते दो दिनों से संजय निषाद दिल्ली में बैठे हुए है.

    वहीं, इंडिया गठबंधन की बात करें तो सपा-कांग्रेस गठबंधन में सपा 9 में से सात पर खुद चुनाव लड़ना चाहती है और दो सीट कांग्रेस को देने को तैयार है. लेकिन कांग्रेस पांच सीटों की अपनी मांग पर अड़ी हुई है. सपा ने कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर सीटें गठबंधन में दी है. लेकिन कांग्रेस फूलपुर समेत कुल पांच सीटें सपा से मांग रही है.

    सपा ने 9 में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. गाजियाबाद, खैर और कुंदरकी सीट पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है. वहीं, एनडीए गठबंधन में ना बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, ना उसके सहयोगी. नामांकन की तारीख 25 अक्टूबर तक ही है. ये चुनाव एनडीए और इंडिया, दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. इसी वजह से दोनों दलों में जीत से कम पर समझौता करने को कोई तैयार नहीं दिखाई दे रहा है.

    इन सीटों पर होगा उपचुनाव

  • अंबेडकरनगर की कटेहरी

  • ⁠मैनपुरी की करहल

  • ⁠मुजफ्फरनगर की मीरापुर

  • ⁠गाजियाबाद सदर

  • ⁠मिर्ज़ापुर की मझवां

  • ⁠कानपुर की सीसामऊ

  • ⁠अलीगढ़ की खैर

  • ⁠प्रयागराज की फूलपुर

  • ⁠मुरादाबाद की कुंदरकी




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Online travel companies told to make SOPs for refund process

New Delhi: The union tourism ministry has directed online travel agents (OTAs) and business our bodies to develop customary working procedures (SoPs) and...

Craving Cake But Watching Your Weight? This Ragi Cake Is Your Savior!

With regards to weight reduction, many individuals consider that indulging in desserts is a giant no-no. Nonetheless, with the best components and recipes,...

Recent Comments