नई दिल्ली:
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 2023 में आयोजित की गई अन्य भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों के कथित लीक से संबंधित एक धनशोधन मामले में उसने दो ‘मास्टरमाइंड’ आरोपियों को हिरासत में लिया है. लखनऊ की विशेष धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के निर्देश पर रवि अत्रि और सुभाष प्रकाश को हिरासत में लिया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रश्नपत्र ‘लीक’ मामले में दोनों को गिरफ्तार किया था.
हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक और 2023 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के आरओ (समीक्षा अधिकारी) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले के ‘मास्टरमाइंड’ हैं. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने और उनके सहयोगियों ने इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को ‘लीक’ किया तथा निर्धारित तिथि से पहले उम्मीदवारों को ये लीक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराकर आपराधिक कमाई की.
ईडी ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए हरियाणा के मानेसर और मध्य प्रदेश के रीवा में ‘रिजार्ट्स’ में रूकने की व्यवस्था की गई थी. ईडी ने कहा, ‘‘ परीक्षा अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद और परीक्षा की तिथि तक/बाद में आरोपियों के बैंक खातों में महत्वपूर्ण धनराशि अंतरण (जमा) और नकद जमा देखी गई.”
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.