Final Up to date:
KARGIL WAR: हाई एल्टिट्यूड वॉरफेयर में लंबी दूरी तक मार करने वाली तोप जिसके पास होगी, जंग में पलड़ा उसी का भारी होगा. कारगिल की जंग में यह साफ दिखा भी. उसके बाद से ही भारतीय सेना ने अपने तोपखाने के आधुनिकीकरण क…और पढ़ें


गन हिल पर पहुंचे गनर
हाइलाइट्स
- 87 सैनिक प्वाइंट 5140 की चोटी पर पहुंचे
- प्वाइंट 5140 को 2023 में ‘गन हिल’ नाम दिया गया
- कारगिल युद्ध में आर्टिलरी ने ढाई लाख से ज्यादा राउंड फायर किए
प्वाइंट 5140 से आया था ‘ये दिल मांगे मोर’ का सिग्नल
द्रास के प्वाइंट 5140 को फिर से हासिल करने की जिम्मेदारी 13 जम्मू कश्मीर राइफल को दी गई थी. लेफ्टिनेंट संजीव सिंह जामवाल की अगुवाई में ब्रावो कंपनी और विक्रम बत्रा की अगुवाई में डेल्टा कंपनी को टास्क दिया गया. 20 जून की सुबह 4:35 बजे रेडियो सेट के जरिए विक्ट्री सिग्नल ‘ये दिल मांगे मोर’ दिया गया. इस चोटी को जीतने के लिए भारतीय तोपखाने के बोफोर्स, मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर, 105mm ने मानों अपना मुंह पूरी तरह से खोल दिया, फाइनल असॉल्ट से पहले इतने राउंड फायर किए कि पाकिस्तानियों के होश उड़ गए. उस चोटी पर पाक आर्मी की पूरी एक प्लाटून बैठी थी. आर्टिलरी के घातक प्रहार ने पाक सेना की चुनौतियों को कम कर दिया था. दोनों कंपनियों ने इसनी कुशलता से अटैक किया कि एक भी अपनी कैजुअल्टी नहीं हुई. 26 साल बाद उस पीक पर पहुंचे एक्सपीडिशन टीम में 13 जम्मू कश्मीर राइफल के रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कर्नल राजेश (उस वक्त कैप्टन) और सेना मेडल सुबेदार केवल सिंह (उस वक्त लांस नायक) भी मौजूद थे.
ढाई लाख से ज्यादा राउंड फायर किए गए
बोफोर्स गन भले ही विवादों में घिरी हो, लेकिन इसकी मारक क्षमता पर आज तक किसी ने सवाल नहीं उठाया. पूरे जंग के दौरान आर्टिलरी ने ढाई लाख से ज्यादा राउंड फायर किए थे. अकेले बोफोर्स ने 70-80 हजार गोले दागकर पाकिस्तानियों को भागने को मजबूर कर दिया था. अकेले 9000 राउंड तो टाइगर हिल पर फाइनल असॉल्ट के दिन ही किए गए थे. एक अनुमान के तहत 17 दिन तक हर मिनट में 1 राउंड फायर किया जा रहा था. रोजाना 300 से ज्यादा तोप, मोर्टार और मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर से शेल, बम और रॉकेट दागे जा रहे थे. इस कारगिल जंग के दौरान ही भारतीय सेना को स्वदेशी पिनाका रॉकेट लॉन्चर भी मिलने शुरू हुए थे. कारगिल की जंग पिनाका का डेब्यू था.
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.