Final Up to date:
UK F-35B STILL IN INDIA: भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने भारत की तरफ से दी जारी मदद पर धन्यवाद दिया है. ब्रिटेन ने विमान को हवाई अड्डे पर MRO यानी मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहाल फैसेलिटी में ले जाने के प्रस्ताव को स्…और पढ़ें


जल्द घर वापसी की उम्मीद
हाइलाइट्स
- यूके F-35B एक महीने से भारत में है.
- ब्रिटिश टीम विमान की मरम्मत में जुटी है.
- केरल टूरिज्म ने मजाकिया पोस्ट से सुर्खियां बटोरीं.
जल्द घर वापसी की उम्मीद
इंग्लैंड की रॉयल नेवी के F-35 फाइटर जेट ने कम ईंधन भरने के बाद एयरक्राफ्ट स्टार्टअप के दौरान उसके APU यानी ऑक्जिलरी पावर यूनिट और हाईड्रोलिक में दिक्कतें पेश आ रही थीं. फाइटर को रेस्क्यू करने के लिए ब्रिटिश नेवी का हेलिकॉप्टर MJS-101 टेक्निकल टीम भी पहुंची थी. लेकिन फॉल्ट को दुरुस्त नहीं किया जा सका था. एयरक्राफ्ट को हैंगर में ले जाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाला स्टीयरिंग आर्म या टोइंग आर्म की जरूरत होती है. F-35B का टोइंग आर्म भी एयरक्राफ्ट कैरियर पर ही होगा जहां से इसने उड़ान भरी थी. अलग-अलग टाइप के एयरक्राफ्ट के स्टीयरिंग आर्म भी अलग होते हैं. जिसे नोज व्हील से जोड़कर इसे टो किया जाता है. किसी दूसरे एयरक्राफ्ट के स्टीयरिंग आर्म से उसे कनेक्ट नहीं किया जा सकता. माना जा रहा है कि टेक्निकल टीम के साथ यह स्टीयरिंग आर्म लाए जाने के बाद ही उसे हैंगर तक ले जाया जाएगा.
केरल टूरिज्म सोशल मीडिया के पोस्ट ने बटोरी सुर्खियां
केरल टूरिज्म ने मजाकिया अंदाज में F-35B के ना जाने की अलग ही वजह बता कर सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं. केरल टूरिज्म ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर 2 जुलाई को एक पोस्ट अपलोड किया था. यह एक F-35B की AI फोटो थी. उस तस्वीर में लिखा गया UK F-35B “Kerala is such an incredible place, I don’t need to depart. Undoubtedly suggest” यानी कि यूके F-35B यह कह रहा है कि “केरल एक अद्भुत जगह है, मैं यहां से जाना नहीं चाहता. निश्चित रूप से रिकॉमेंड करता हूं”. पोस्ट पर जो कमेंट लिखा है उसमें लिखा गया है Kerala, the vacation spot you’ll by no means need to depart. Thanks, The Fauxy. अब तक उस पोस्ट को 1.4 मिलियन लोग देख चुके हैं.
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
