Final Up to date:
Shivraj Singh Chouhan on Donald Trump Tariffs: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत डोनाल्ड ट्रंप के 50% टैरिफ के बावजूद नहीं झुकेगा. पीएम मोदी ने किसानों के हितों से समझौता न करने की प्रतिज्ञा…और पढ़ें


अमेरिका-यूरोप से ज्यादा आबादी
कृषि मंत्री ने जोर देकर कहा कि हमारी 144 करोड़ की जनसंख्या दुर्बलता नहीं बल्कि ताकत है. उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप की आबादी (50 करोड़) व अमेरिका (30 करोड़) से तुलना करने पर भारत का विशाल उपभोक्ता बाजार कृषि उत्पादों के लिए एक स्थिर आधार है. अगर पारंपरिक निर्यात रास्ते बाधित रहेंगे, तो घरेलू बाजार में हम नए विकल्पों की तलाश करेंगे.
सौदा बराबरी वालों में…
शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि सौदा बराबरी पर आधारित होना चाहिए. थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा और इसमें किसान विरोधी किसी भी प्रस्ताव की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कृषि एवं डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. यह प्रतिबद्धता ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 50% तक शुल्क बढ़ाया है.
#WATCH | Delhi: Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan says, “…Prime Minister Narendra Modi stated lately that regardless of how a lot loss I personally incur, however the pursuits of farmers is not going to be compromised. That is the voice of India, farmers…We’ll discover new… pic.twitter.com/K4wjD8CB9Y
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.