21.1 C
Indore
Sunday, February 23, 2025
Home हिंदी न्यूज़ चेहरे की झुर्रियां होने लगेंगी गायब अगर नारियल तेल में इस चीज...

चेहरे की झुर्रियां होने लगेंगी गायब अगर नारियल तेल में इस चीज को मिलाकर लगाना कर दिया शुरू 



Wrinkles Dwelling Cures: घर की प्राकृतिक चीजें त्वचा के लिए बेहद अच्छी साबित होती हैं. उम्र बढ़ना और त्वचा पर झुर्रियां पड़ना ऐसी समस्या है जिसे रोका नहीं जा सकता है. लेकिन, अगर त्वचा की सही तरह से देखरेख की जाए और जीवनशैली का ध्यान रखा जाए तो चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkles) नजर नहीं आती हैं. यहां भी ऐसे ही घरेलू नुस्खे का जिक्र किया जा रहा है जो त्वचा पर नजर आने वाली झुर्रियों को कम करने में असर दिखाता है. इसके लिए आपको नारियल के तेल की जरूरत होगी. नारियल का तेल (Coconut Oil) लॉरिक एसिड से भरपूर होता है, इसमें एंटी-इंफ्लेमेरी गुण होते हैं जो त्वचा को इंफ्लेमेशन से बचाते हैं. यहां जानिए झुर्रियों से राहत पाने के लिए किस तरह नारियल का तेल चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

Madhuri Dixit का बताया होममेड हेयर ऑयल बालों को बना देगा घना, बस 4 चीजों की होगी जरूरत

झुर्रियां कम करने के लिए नारियल तेल | Coconut Oil To Scale back Wrinkles  

झुर्रियों को कम करने के लिए चेहरे पर नारियल के तेल को सादा लगाया जा सकता है. सादा लगाने के लिए नारियल के तेल को हथेली पर लेकर चेहरे पर अच्छे से मलें और एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इस तेल को रातभर भी चेहरे पर लगाकर रखा जा सकता है. इसके अलावा रसोई की और भी कुछ चीजें हैं जिन्हें नारियल के तेल में मिलाकर लगाने पर झुर्रियां कम होने में असर दिखता है. 

नारियल तेल और कैस्टर ऑयल 

चेहरे पर नारियल के तेल और कैस्टर ऑयल को मिलाकर लगाने पर झुर्रियां कम होने लगती हैं. कैस्टर ऑयल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो एजिंग साइंस (Ageing Indicators) को कम करने में मददगार होते हैं. नारियल का तेल कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में भी असरदार होता है और इन दोनों तेलों को मिलाकर लगाने पर स्किन को जरूरी मॉइश्चर भी मिलता है. दोनों तेलों की 2-3 बूंदे हथेली पर लेकर मलें और चेहरे पर लगाकर एक से डेढ घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

नारियल तेल और हल्दी 

झुर्रियां कम करने के लिए नारियल तेल और हल्दी (Turmeric) का मिश्रण कमाल का साबित होता है. हल्दी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं और इसके औषधीय गुण त्वचा को जवां बनाए रखने में अच्छा असर दिखाते हैं. नारियल का तेल हथेली पर लेकर इसमें चुटकीभर हल्दी मिक्स करके चेहरे पर मली जा सकती है. इसे कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. 

नारियल तेल और एलोवेरा 

एंटी-एजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर यह मिश्रण चेहरे को निखारने और झुर्रियों के साथ ही फाइन लाइंस को कम करने में असरदार होता है. नारियल के तेल में एलोवेरा जैल या ताजा एलोवेरा मिलाकर चेहरे पर मलें और कुछ देर बाद धोकर हटा लें. अच्छा असर पाने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इस मिश्रण को चेहरे पर लगाया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Recent Comments