कश्मीर में सेना आतंकियों को चुन-चुनकर मार रही है.
Prime Lashkar-e-Taiba Commander Usman Bhai Killed: कश्मीर जोन के आईजीपी वीके बिर्दी ने बताया है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर खानयार इलाके में एक विदेशी आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. यह लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और कश्मीर में काफी सक्रिय था. इसने जम्मू कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर की भी हत्या की थी.
VIDEO | “A cordon and search operation was organised in Khanyar space, together with CRPF. As and after they had been approaching in the direction of the home, there was a hearth by the terrorists trapped inside, which led to the operation. The operation began within the early morning and concluded in… pic.twitter.com/pBU2keJRIN
— Press Belief of India (@PTI_News) November 2, 2024
के बिर्दी ने बताया कि आज सुबह इस इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया. जैसे ही टीम एक घर की ओर बढ़ रही थी, अंदर फंसे आतंकवादियों ने घर में आग लगा दी. इसके बाद उनसे मुठभेड़ शुरू हो गया. ऑपरेशन सुबह शुरू हुआ और देर शाम तक चला. इस ऑपरेशन में एक विदेशी आतंकी की पहचान लश्कर के उस्मान लश्करी उर्फ छोटा वालिद के रूप में हुई है. इस मुठभेड़ में 4 जवान जख्मी हुए हैं. श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ पर कहा कि वह इस इलाके में काफी सक्रिय था.
रिपोर्ट के मुताबिक, अनंतनाग के शांगुस लार्नू के जंगल में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह एनकाउंटर शुरू हुआ था. यहां 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी थी. एक आतंकी अब भी छिपकर फायरिंग कर रहा है.सुरक्षाबलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की. सुरक्षाबल जैसे ही संदिग्ध इलाके की तरफ पहुंचा वहां छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं.
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.