25.1 C
Indore
Tuesday, July 22, 2025
Home हिंदी न्यूज़ देश की एकमात्र ट्रेन, जिसमें आम और खास कोई नहीं करता सफर,...

देश की एकमात्र ट्रेन, जिसमें आम और खास कोई नहीं करता सफर, फिर रेलवे किसके लिए कर रहा ये खर्चा?


Final Up to date:

Indian Railway News: भारतीय रेलवे की ये ट्रेन चर्चा में है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इसके बारे में हॉटस्‍टार की एक डॉक्‍यूमेंट्री में बताया गया है. यह ट्रेन आम लोगों और खास लोगों दोनों के लिए नहीं चलाई जाती. ऐसे में …और पढ़ें

एकमात्र ट्रेन जिसमें आम- खास कोई नहीं करता सफर, रेलवे किसके लिए कर रहा ये खर्च

यह ट्रेन स्‍पेशल तौर पर चलाई जाती है. (Representational Picture)

नई दिल्‍ली. हमने और आपने ट्रेन में तो खूब सफर किया होगा. भारतीय रेलवे रोजाना अपने 18 जोन में कुल 13 हजार ट्रेनों का संचालन करती है, जिसमें लाखों यात्री सफर करते हैं. इन सबके बीच कुछ स्‍पेशल ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो हमारे और आपके लिए नहीं और ना ही किसी वीवीआईपी के लिए चलती हैं. इन ट्रेनों को चलाने का मकसद उससे भी खास है. इन ट्रेनों को ‘ट्रेजरी ट्रेन’ भी कहा जाता है, जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के इशारे पर चलती है. इन ‘ई-स्पेशल ट्रेनों’ के बारे में हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और जियो हॉटस्टार की पांच-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री में बताया गया.

देश की अर्थव्‍यवस्‍था की नींव

यह रेल सामान्य नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. यह ट्रेन RBI के नोटों को विभिन्न बैंकों और क्षेत्रीय कार्यालयों तक पहुंचाने का काम करती है. प्रत्येक कोच में नोटों से भरे विशेष बक्से होते हैं, जो अत्याधुनिक तालों और तकनीकी सुरक्षा से लैस होते हैं. यह रेल नियमित शेड्यूल पर नहीं चलती बल्कि केवल RBI की जरूरतों के अनुसार संचालित होती है. इसकी सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि साधारण यात्री इसमें सवार नहीं हो सकते. सशस्त्र गार्ड और उन्नत तकनीकी उपकरण इस ट्रेन को अभेद्य बना देते हैं. प्रत्येक बक्से को मजबूत पासवर्ड और विशेष सील से सुरक्षित किया जाता है, जिसे खोलना असंभव है. यह देश की आर्थिक व्यवस्था को सुचारू रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

गुप्‍त रखा जाता है ट्रेनों का मूवमेंट
डॉक्यूमेंट्री में बताया गया कि यह ट्रेन न केवल नोटों बल्कि कभी-कभी सोने जैसे कीमती सामानों को भी सुरक्षित ढंग से स्थानांतरित करती है. इसकी गति, समय और मार्ग को गुप्त रखा जाता है ताकि कोई जोखिम न हो. यह ट्रेन भारतीय रेलवे और RBI की तकनीकी कुशलता का प्रतीक है. वंदे भारत और अमृत भारत योजना जैसी पहलों के बीच यह गुप्त रेल सेवा देश की प्रगति में एक अनदेखा, मगर महत्वपूर्ण योगदान देती है. यह जानकर गर्व होता है कि भारतीय रेलवे न केवल यात्रियों बल्कि देश की आर्थिक धड़कनों को भी जोड़ रही है. इस ट्रेजरी ट्रेन की कहानी भारतीय रेलवे के गौरवशाली इतिहास में एक अनोखा अध्याय जोड़ती है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homenation

एकमात्र ट्रेन जिसमें आम- खास कोई नहीं करता सफर, रेलवे किसके लिए कर रहा ये खर्च



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Plane crash victim’s smart watch leads searchers to wreckage near Yellowstone National Park

West Yellowstone, Mont. — Search groups situated the positioning...

iQOO Neo 11 and Neo 11 Pro Key Specifications Tipped

iQOO Neo 10 Professional and iQOO Neo 10 have been launched in November final yr with a 6.78-inch display and a 6,100mAh battery....

I resisted AI for too long. Now it’s game on: Tesla CEO Elon Musk – The Economic Times

Tesla CEO Elon Musk, signalling a shift in his stance on artificial intelligence, admitted he had been in denial in regards to the...

Recent Comments