पटना डबल-डेकर फ्लाईओवर धंसा, निर्माण गुणवत्ता पर सवाल.

1018


Final Up to date:

Patna Double Decker Flyover: पटना में लगातार बारिश से अशोक राजपथ स्थित डबल-डेकर फ्लाईओवर का हिस्सा धंस गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन 11 जून 2025 को किया था. निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं.

बिहार में 422 करोड़ के फ्लाईओवर की पोल खुली! धंसा नया बना डबल-डेक फ्लाईओवरसांकेतिक फोटो

हाइलाइट्स

  • पटना में 422 करोड़ का फ्लाईओवर धंसा
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जून 2025 को उद्घाटन किया था
  • निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे

पटना: राजधानी में लगातार बारिश के कारण रविवार को अशोक राजपथ स्थित डबल-डेकर फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंस गया. यह वही फ्लाईओवर है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जून 2025 को बड़े जोर-शोर से किया था, इसकी कुल लागत ₹422 करोड़ बताई गई थी. महज दो महीने के अंदर ही फ्लाईओवर की सड़कों पर धंसान ने निर्माण की गुणवत्ता और इंजीनियरिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या हुआ हादसे में?

बारिश के बाद सोमवार को फ्लाईओवर के एक हिस्से पर अचानक धंसान देखी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रातभर पानी जमा रहा, जिसके कारण यह स्थिति बनीकई जगह फुटपाथ और सड़क की सतह टूट गई है.

क्या है फ्लाईओवर की खासियत?

यह फ्लाईओवर बिहार का पहला डबल-डेकर (दो मंजिला) फ्लाईओवर है, जो पटना सिटी के अशोक राजपथ पर बनाया गया है. ऊपरी डेक (Tier-II): गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तक, लंबाई 2,175 मीटर, निचला डेक (Tier-I): पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक, लंबाई 1,449 मीटर. दोनों डेक की चौड़ाई 8.5 मीटर है. इसका उद्देश्य अशोक राजपथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाना और मेट्रोजेपी गंगा पथ से जोड़कर शहर को स्मार्ट कनेक्टिविटी देना है.

सवालों के घेरे में निर्माण एजेंसियां

घटना के बाद से ही सरकार और निर्माण एजेंसियों पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष ने कहा है कि इतनी बड़ी लागत के बाद भी कमजोर निर्माण और घटिया सामग्री के कारण यह हादसा हुआ है. सिर्फ दो महीने में फ्लाईओवर में आई यह दरारें ना सिर्फ निर्माण एजेंसियों की जवाबदेही पर सवाल उठाती हैं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और सरकारी धन के दुरुपयोग पर भी चिंता का विषय बन गई हैं. आने वाले दिनों में यदि इस मामले में तकनीकी जांच सार्वजनिक नहीं हुई तो यह मुद्दा सियासी गरमी भी बढ़ा सकता है.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homebihar

बिहार में 422 करोड़ के फ्लाईओवर की पोल खुली! धंसा नया बना डबल-डेक फ्लाईओवर



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.