

बड़ी खबरें: प्रयागराज में डॉक्टर पर हमला, यूपी में ड्रोन की अफवाहें, दिल्ली में बड़े कांड का खुलासा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के जूनियर डॉक्टर पर हमले के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी, आरोप लगाया कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इस बीच, राज्य के कई जिलों में रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने की अफवाहें फैलीं, जिससे दहशत फैल गई. प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति को चोर समझकर पीटा गया और लखीमपुर खीरी में एक छात्रा से छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, सीतापुर में एक हेडमास्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी पर बेल्ट से हमला किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में “आई लव मोहम्मद” के पोस्टरों के विरोध में “आई लव महादेव” और “आई लव महाकाल” के पोस्टर लगाए गए. देवरिया में “इस्लाम जिंदाबाद” बैनर के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया, जिससे पुलिस ने माहौल बिगड़ने की चिंता से बैनर हटाया. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को तबाह किया और दिल्ली हाईकोर्ट ने अफजल गुरू की कब्र को तिहाड़ जेल से हटाने की याचिका खारिज कर दी. पंजाब के मोहाली में थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगने से अफरातफरी मच गई. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बंदरों ने एक महिला और उसके बच्चों पर हमला किया. मध्य प्रदेश के मुरैना में बाइक सवार बदमाशों की गोलीबारी के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया. दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं से छेड़खानी का आरोप लगा, जिसके बाद वह फरार हो गए. पुलिस ने जांच शुरू की और शृंगेरी पीठ ने भी उन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उन्हें पद से हटा दिया.
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.