24.1 C
Indore
Monday, September 29, 2025
Home हिंदी न्यूज़ बिहार के राजकुमार का भगदड़ में उजड़ गया परिवार, पत्नी-बेटी की मौत

बिहार के राजकुमार का भगदड़ में उजड़ गया परिवार, पत्नी-बेटी की मौत


बिहार के राजकुमार का भगदड़ में उजड़ गया परिवार, पत्नी-बेटी की मौत

राजकुमार मांझी की पत्नी शांति देवी और बेटी पूजा कुमारी की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मौत हो गई.

Bihar Navada Resident Rajkumar’s Household: बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज थाना के पटवा सराय के राज कुमार मांझी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऐसा जख्म मिला है, जिसे वो जिंदगी भर भूल नहीं पाएंगे. वो तो नया घर पाने की उम्मीदें लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. बिहार के नवादा जाना था. भविष्य को लेकर कई अरमान थे. मगर अचानक भगदड़ मची और सारे सपने उस भगदड़ में रौंद दिए गए.

राजकुमार के साथ क्या हुआ

पटवासराय के जितेंद्र मांझी ने बताया कि उनका भाई राज कुमार मांझी इंदिरा आवास और आधार कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ घर आ रहा था, लेकिन शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना में राजकुमार मांझी की पत्नी शांति देवी (40 वर्ष) और बेटी पूजा कुमारी (8 वर्ष) की मौत हो गई. बेटा अविनाश और राज कुमार बच गए हैं. राज कुमार मांझी के मुताबिक, वह 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर सवा दस बजे रात में नवादा के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सीढ़ी से उतर रहे थे, तभी भगदड़ मची. इस घटना में उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा गायब हो गया. बेटे के जिंदा होने की खबर एक व्यक्ति ने फोन पर दी है. बहरहाल, इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है.

रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर देने की घोषणा की है. इसने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. 

नीतीश कुमार ने क्या कहा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को रविवार को ‘‘बेहद दुखद” घटना बताया. इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार बिहार के भगदड़ पीड़ितों की मदद करेगी. भगदड़ के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में पता चला. यह बहुत दुखद घटना है. बिहार के भी लोग प्रभावित हुए हैं… हमने उनके परिवारों की मदद करने का फैसला किया है.” बिहार सरकार ने भगदड़ में मारे गए राज्य के लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.





Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

9/28: Sunday Morning

Hosted by Jane Pauley. Featured: The friendship between the Unabomber’s brother and considered one of his victims; Jennifer Lopez on “Kiss of the...

Access Denied

Entry Denied You do not have permission to entry "http://www.gadgets360.com/mobiles/information/samsung-galaxy-s26-series-lut-profile-professional-camera-feature-one-ui-8-5-leak-9362905" on this server. Reference #18.11623417.1759126768.2c33fc09 https://errors.edgesuite.web/18.11623417.1759126768.2c33fc09

Musk’s X says to appeal Indian court order on content removal system – The Economic Times

Social media platform X stated on Monday it plans to enchantment an Indian court docket order that will enable over two million law...

Why we are losing young lives to heart disease and how we can tackle this

The theme of this yr’s World Coronary heart Day, “Don’t miss a beat” is an pressing name to motion to boost consciousness concerning...

Recent Comments