भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया, अमित शाह ने दी बधाई

115


Final Up to date:

India vs Pakistan: अमित शाह ने हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया को कोलंबो में पाकिस्तान पर 88 रन की जीत और आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी.

ख़बरें फटाफट

परफेक्‍ट स्‍ट्राइक... पाक‍ पर भारत की जीत से अमित शाह गदगद, बेटियों को दी बधाईटीम इंडिया ने पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया.

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत पर बधाई दी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने रविवार को कोलंबो में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया. अमित शाह ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, “एकदम सही स्ट्राइक… आईसीसी महिला विश्व कप के आज के मैच में हमारी महिला क्रिकेट टीम ने भारत की क्रिकेट शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया. देश को हमारी टीम पर गर्व है. आपके आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं.”

मैच की बात करें, तो भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को हराकर इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ वनडे में जीत के सिलसिले को जारी रखा. भारतीय महिलाओं ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की और वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 12वें मुकाबले में जीत दर्ज कर शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा. विश्व कप में यह पाकिस्तान के खिलाफ उसकी पांचवीं जीत है. भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था जबकि पाकिस्तान की यह दूसरी हार है.



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.