33.1 C
Indore
Friday, May 9, 2025
Home हिंदी न्यूज़ महंगी-महंगी क्रीम की छुट्टी कर देगा किचन में रखा छोटा सा चीनी...

महंगी-महंगी क्रीम की छुट्टी कर देगा किचन में रखा छोटा सा चीनी का दाना, बस लगाकर देख लीजिए इस तरह



Pores and skin Care: बेदाग-निखरी हुई ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप भी पार्लर के चक्कर लगाती हैं और जो भी नया फेशियल या स्किन केयर ट्रीटमेंट मार्केट में आता है उसे ट्राई करते हैं? लेकिन, कई बार यह ट्रीटमेंट आपकी स्किन को हेल्दी बनाने की जगह स्किन को और नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में आप चीनी (Sugar) का इस्तेमाल करके घर पर ही निखरी त्वचा (Glowing Pores and skin) पा सकती हैं. चीनी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करती है और स्किन प्रॉब्लम से भी बचाती है. यहां जानिए चेहरे पर किस-किस तरह से लगाई जा सकती है चीनी और त्वचा बनाई जा सकती है बेदाग. 

अनार के छिलके से भी बन सकती है हेयर डाई, सफेद बालों को मिलेगा गहरा काला रंग 

चेहरे पर चीनी लगाने के फायदे | Advantages Of Making use of Sugar On Face

सफेद चीनी भले ही सेहत के लिए हानिकारक हो लेकिन यह स्किन के लिए काफी कारगर मानी जाती है. ये स्किन को एक्सफोलिएट करती है जिसकी मदद से डेड स्किन सेल्स रिमूव होती है. इतना ही नहीं चीनी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन सॉफ्ट, मुलायम और चमकदार भी बनती है. आप कई तरह से चीनी का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं.

चेहरे पर चीनी का इस्तेमाल कैसे करें (How To Use Sugar On Face)

डेड स्किन हटाने के लिए: चीनी एक नेचुरल स्क्रब (Sugar Scrub) की तरह काम करती है, जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करती है. इसके लिए आप चीनी में थोड़ा सा शहद डालकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.

चीनी और गुलाब जल पैक: चीनी से आप स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए फेस पैक भी बना सकते हैं. दरदरी पिसी चीनी में आधा चम्मच रोज वॉटर, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 5 से 10 मिनट सूखने दें, फिर हल्के हाथों से मसाज करके इसे धो लें.

स्किन को मॉइस्चराइज करें: चीनी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन को मॉइश्चर देते हैं और उसे ड्राई होने से बचाते हैं.

चेहरे की झाइयों को कम करें: रेगुलर रूप से चीनी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन टाइट होती है जिससे चेहरे पर झुर्रियां और झाइयां नजर नहीं आती हैं.

पोर्स की क्लीनिंग करें: चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करने से स्किन के अंदर जमा गंदगी और एक्स्ट्रा तेल को हटाया जा सकता है. इससे चेहरे के रोम छिद्र साफ होते हैं और स्किन पर पिंपल्स नहीं आते हैं.

ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को हटाएं: चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल नाक और ठुड्डी पर जमा ब्लैकहेड्स (Blackheads) वाइटहेड्स को हटाने के लिए आप कर सकते हैं. एक बार के इस्तेमाल में ही ब्लैक एंड वाइटहेड्स पूरी तरह से साफ हो जाएंगे.

चीनी का स्क्रब लगाते समय बरते सावधानी

चीनी का स्क्रब आप हफ्ते में केवल एक से दो बार लगाएं. बहुत ज्यादा रगड़ने से बचें वरना स्किन इरिटेट हो सकती है और रेडनेस और रैशेज हो सकते हैं. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

2 men convicted for cutting down iconic Sycamore Gap tree, toppling it onto ancient Hadrian’s Wall in England

Two males have been convicted Friday of slicing down Britain's beloved Sycamore Gap tree in 2023 in an unexplained...

Meta May Use Stablecoins to Facilitate International Payouts

Meta is exploring the usage of stablecoins to handle payouts for worldwide creators, based on a report. Meta CEO Mark Zuckerberg's agency is...

Swiggy Instamart’s operating losses peaked in Q4, says Sriharsha Majety

Meals and grocery supply platform Swiggy’s group CEO Sriharsha Majety mentioned Friday that the working losses for its quick commerce vertical Instamart peaked...

Operation Sindoor Live Updates: Centre Reviews Security Apparatus As Pak Chooses Escalation

Operation Sindoor LIVE Updates: Pakistani troops resumed firing throughout the Line of Management (LoC), together with Kupwara and Uri, early Friday morning. This...

Recent Comments