Maharashtra Meeting Election 2024: नवाब मलिक के दामाद काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.
Maharashtra Meeting Election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के दामाद समीर खान की सितंबर में एक दुर्घटना में घायल होने के बाद रविवार को मौत हो गई.घटना के बारे में जानकारी देते हुए, मलिक ने एक्स पर एक संदेश में कहा, “हम इस नुकसान पर शोक मना रहे हैं. अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें.” मलिक 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से राकांपा के उम्मीदवार हैं.
Inna lillahi wa inna ilayhi raji’un.
My son-in-law, Sameer Khan, has handed away. Could Allah grant him the very best place in Jannah. As we mourn this loss, all my scheduled for the following two days are postponed. Thanks in your understanding, Please maintain him in your prayers.— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 3, 2024
सितंबर में नवाब मलिक के दामाद समीर खान अपनी पत्नी नीलोफर के साथ नियमित जांच के लिए एक निजी अस्पताल गए थे. जैसे ही दंपति अपने ‘एसयूवी’ कार में बैठे, वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पास की इमारत की दीवार से टकरा गई. इस दुर्घटना में समीर खान के सिर पर चोटें आई थी.
उम्मीदवारी पर भी विवाद
इससे पहले नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर सहयोगी दलों से खींचतान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी द्वारा नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाए जाने से राज्य में अन्य जगहों पर ‘महायुति’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मलिक को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन पर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी लोगों से संबंध रखने का भी आरोप है. प्रफुल पटेल ने कहा किवह लंबे समय से हमारे सहयोगी हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या शिवसेना उनकी उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करना चाहतीं या उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहती हैं, तो वे ऐसा कर सकती हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में कहीं और ‘महायुति’ पर इसका कोई विपरीत असर न पड़े.
शरद और अजित पवार क्या फिर एक हो सकते हैं? नवाब मलिक ने दिया ये जवाब
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.