24.1 C
Indore
Saturday, August 2, 2025
Home हिंदी न्यूज़ यूक्रेन को नाटो में शामिल करने के बदले राष्‍ट्रपति पद छोड़ने को...

यूक्रेन को नाटो में शामिल करने के बदले राष्‍ट्रपति पद छोड़ने को तैयार: जेलेंस्‍की




कीव:

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है. जेलेंस्‍की ने शांति और यूक्रेन के लिए नाटो की सदस्यता के बदले राष्ट्रपति का पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है. जेलेंस्‍की ने रविवार को कहा कि यदि इससे शांति आती है और उनके देश को नाटो की सदस्‍यता मिलती है तो वह राष्ट्रपति का पद तुरंत छोड़ने के लिए तैयार हैं. जेलेंस्‍की ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के उन्‍हें तानाशाह बताए जाने का भी जवाब दिया. साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप से मिलने की भी इच्‍छा व्‍यक्‍त की है. 

जेलेंस्‍की ने कहा कि उनके देश को नाटो की सदस्‍यता मिलती है तो वह बदले में तुरंत राष्‍ट्रपति का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. जेलेंस्‍की ने कीव में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, “यदि यूक्रेन में शांति आती है, यदि आप वास्तव में चाहते हैं कि मैं अपना पद छोड़ दूं तो मैं तैयार हूं… मैं इसे नाटो से बदल सकता हूं.” साथ ही कहा कि वह जरूरत पड़ने पर तुरंत जाने के लिए तैयार हैं. 

तानाशाह बताए जाने पर भी दिया जवाब

जेलेंस्‍की ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के उन्‍हें तानाशाह बताए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा, “मैं निश्चित रूप से उन शब्दों का वर्णन नहीं करूंगा जो ट्रंप ने प्रशंसा के रूप में इस्तेमाल किए थे. यदि कोई तानाशाह होगा तो वह तानाशाह शब्‍द से नाराज होता, मैं नहीं हूं. मैं कानूनी रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति हूं.”

साथ ही यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ किसी भी बैठक से पहले यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करने वाले समझौते पर चर्चा करने के लिए उनके साथ मिलना चाहिए. 

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा चिंता पर समझौता करने के लिए, “हमें मिलने और इसके बारे में बात करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि यह बैठक निष्पक्ष होनी चाहिए, जिसका मतलब है कि ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले.”

स्थिति को समझें डोनाल्‍ड ट्रंप: जेलेंस्‍की

इसके साथ ही जेलेंस्‍की ने कहा कि वह चाहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप उनकी स्थिति को समझें और यूक्रेन को रूसी आक्रमण के खिलाफ बचाव में मदद करने के लिए ठोस सुरक्षा गारंटी दें. 

जेलेंस्‍की ने कहा, “मैं ट्रंप से एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ समझना चाहता हूं.”. उन्होंने कहा, हमें “ट्रंप से सुरक्षा गारंटी की बहुत जरूरत है.”




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

H2 of FY2026 should be better than H1: Mahesh Iyer, MD and CEO, Thomas Cook (India)

With geopolitical conflicts and resultant flight diversions and cancellations impacting journey sentiment, including to the US cracking down on scholar visa candidates, and...

Microsoft Reaches $4 Trillion Valuation After Solid Results

Microsoft hit $4 trillion (roughly Rs. 3,49,15,020 crore) in inventory market worth on Thursday, turning into the second publicly traded firm after Nvidia to...

Why is ‘Fibermaxxing’ trending? Viral wellness fad might be worth the hype, but there’s one catch

If 2024 was all about monitoring protein, the most recent buzzword on the earth of wellness is “fibermaxxing.” Throughout TikTok and Instagram, influencers...

Recent Comments