29.1 C
Indore
Saturday, February 22, 2025
Home हिंदी न्यूज़ राजस्थान कांग्रेस के 6 विधायक विधानसभा से सस्पेंड, विरोध में अब सदन...

राजस्थान कांग्रेस के 6 विधायक विधानसभा से सस्पेंड, विरोध में अब सदन में ही बिताएंगे रात




जयपुर:

राजस्थान विधानसभा में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मंत्री अविनाश गहलोत के इंदिरा गांधी पर दादी की टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे के बाद विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस के छह विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. निलंबित विधायकों ने सदन में ही रात बिताने का निर्णय लिया है. उनके बिस्तर और भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

निलंबित होने वाले विधायकों में गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत और संजय कुमार शामिल हैं. इस निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर ही धरना दे दिया है. उनका कहना है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है और मनमाने ढंग से कार्रवाई कर रही है.

विधानसभा में बढ़ते हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने NDTV से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा ने जो किया, वह सदन में नेता प्रतिपक्ष को कमजोर करने की कोशिश थी. कांग्रेस ने जो किया है, वह माफी के लायक नहीं है. जिस तरह से सदन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, उससे उनकी मंशा साफ हो गई थी.

पटेल ने निलंबन को सही ठहराते हुए कहा कि स्पीकर ने कड़ा फैसला लिया है, जो सदन में मर्यादा बनाए रखने के लिए जरूरी था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस अपने किए पर माफी मांगे, तो मैं उनसे बातचीत के लिए तैयार हूं.

उल्लेखनीय है कि मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक ‘‘अनुचित” शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी.

मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक ‘‘अनुचित” शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी.





Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

5 Of The Best Street Food Spots In Delhi’s Shalimar Bagh

Many foodies consider that no sophisticated, costly or fancy meal can match the flavours and pleasure of having fun with road meals. Delhi...

Qualcomm’s Kedar Kondap on Bringing Low-Cost Snapdragon CPUs to India

Qualcomm will unveil new Snapdragon X laptop CPUs subsequent week to energy low-cost AI-capable gadgets in India. The agency has focused the midrange laptop...

Recent Comments