30.1 C
Indore
Monday, September 15, 2025
Home हिंदी न्यूज़ सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी से लेकर ओवैसी तक किसने क्या बोला,...

सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी से लेकर ओवैसी तक किसने क्या बोला, जानें मीटिंग में क्या-क्या हुआ



All Celebration Assembly: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार समेत पूरे देश की राजनीतिक पार्टियां गंभीरता ले रही है. केंद्र सरकार की ओर से आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गुरुवार (24 अप्रैल) को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में पक्ष और विपक्ष के सभी पार्टी शामिल हुए थे. सर्दलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. जबकि सभी पार्टियों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार पूरा समर्थन देने की बात कही है. हालांकि सर्वदलीय बैठक में विपक्षी पार्टियों ने सरकार से कुछ सवाल भी किये साथ ही अपने सुझाव भी सरकार के सामने रखे.

राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में पूछे सवाल

सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में सरकार से सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे हैं. उन्होंने सरकार से पूछा की सुरक्षा में चूक क्यों हुई? उन्होंने पूछा कि जिस वक्त यह हमला हुआ वहां सिक्योरिटी फोर्स क्यों नहीं मौजूद थी? बताया जा रहा है कि इस बारे में IB की ओर से जवाब दिया गया.

किरेण रिजिजू ने क्या कहा

किरेण रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक को लेकर बताया कि भारत सरकार ने सीसीएस बैठक में क्या कदम उठाए इसकी जानकारी दी. देशभर में लोग इस घटना से चिंतित हैं. सरकार ने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मंशा को सभी दलों के सामने बताया. सबकुछ कश्मीर में अच्छा चल रहा था. टूरिस्ट आ रहे थे. इस घटना ने माहौल को खराब किया. सभी पॉलिटिकल पार्टी ने अपने विचार सामने रखे. देश को एकजुट रहकर बोलना चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ भारत को लड़ना चाहिए ये बात सर्वदलीय बैठक में सभी ने माना. बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी सांसदों को ब्रीफ किया की चूक कहां हुई और किस परिस्थिति में यह आतंकी हमला हुआ 

किरेण रिजिजू ने कहा, जिस जगह पर पहलगाम में यह हमला हुआ वह करीब वहां पहुंचने में करीब ढाई घंटे लगते हैं. जहां ये घटना हुई ये मेन रोड पर नहीं है. पैदल चलना पड़ता है. आगे ऐसा ना हो इसके लिए क्या प्रबंधन हो इसके लिए कदम उठाने की बात कही गई है. सभी दल सरकार के साथ हैं, ये संदेश सर्वदलीय बैठक में सब नेताओं ने एक आवाज में कहा है कि सरकार जो कदम उठाएगी हम साथ हैं. मीटिंग पोजिटिव नोट में समाप्त हुई. हम एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे वो आगे भी जारी रहेंगे. हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कामयाब होंगे.

बैठक में कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं- संबित पात्रा

बैठक को लेकर संबित पात्रा ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में इस बात पर आम सहमति बनी की पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है उसके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. बैठक में विपक्षी दलों के सांसदों ने अपने-अपने सुझाव रखें. बैठक सकारात्मक माहौल में हुई, कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं हुआ.

हम एक है देश को देंगे पैगाम- खड़गे

सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, इस हादसे में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं. हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे. वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं. हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं.

आतंक पर राजनीति नहीं- ओवैसी

बैठक में हिस्सा लेने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकी समूहों को पनाह देता है. अंतरराष्ट्रीय कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में हवाई और नौसैनिक नाकेबंदी करने और हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी अनुमति देता है. हालांकि उन्होंने सवाल किया कि CRPF को बैसरन मैदान में क्यों नहीं तैनात किया गया और त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा. ओवैसी ने कहा, जिस तरह से आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की, मैं उसकी निंदा करता हूं. यह बहुत अच्छी बात है कि सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन हम पानी कहां रखेंगे? उन्होंने कहा, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी कल जाएंगे कश्मीर, पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से करेंगे मुलाकात




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

SC to continue Bihar SIR hearing today; Aadhaar accepted as 12th document for SIR | LIVE

The Supreme Court docket on September 8, directed the Election Fee of India (ECI) to incorporate Aadhaar because the twelfth in an inventory...

Tata International ties up with Mercuria with majority stake in JV

Mumbai: Tata International has finalised a joint venture with Mercuria that will entail the Swiss energy and commodity trading firm buying a 51%...

Recent Comments