

मुंबई:
मुंबई के डोंबिवली में मंगलवार को मराठी में बात नहीं करने को लेकर दो महिलाओं के साथ मारपीट की गई. इनमें से एक महिला ने अपनी गोद में एक बच्चा ले रखा था. मराठी में बोलने की जगह हिंदी में ‘माफ़ करें’ कहने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्हें पीट दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रही है.
महिलाओं ने विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उसी बिल्डिंग में रहने वाले शख्स ने पीछे बैठी महिला की बांह मरोड़ दी.
विवाद के समय आरोपी के परिवार की चार-पांच महिलाएं और दो युवक वहां पहुंचे और कथित तौर पर दोनों महिलाओं की पिटाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी कहा कि उन्हें गोद में लिए नौ महीने के बच्चे की भी चिंता नहीं थी.
शिकायतकर्ता ने कहा कि ‘माफ करना’ कहना एक सामान्य शिष्टाचार है, लेकिन आरोपी का रिएक्शन बेहद बुरा था.
वहीं विष्णु नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संजय पवार ने कहा कि जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह घटना किसी पुराने विवाद से शुरू हुई है.
बाद में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा कि मनसे कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले लोग बैंक शाखाओं में जा रहे हैं और कर्मचारियों को धमका रहे हैं. बाद में राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से आंदोलन बंद करने को कहा.
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.