35.6 C
Indore
Thursday, April 17, 2025
Home हिंदी न्यूज़ हिंदी में 'माफ कीजिए' कहने पर मुंबई में 2 महिलाओं को पीटा,...

हिंदी में ‘माफ कीजिए’ कहने पर मुंबई में 2 महिलाओं को पीटा, मराठी में बात करने की दी चेतावनी




मुंबई:

मुंबई के डोंबिवली में मंगलवार को मराठी में बात नहीं करने को लेकर दो महिलाओं के साथ मारपीट की गई. इनमें से एक महिला ने अपनी गोद में एक बच्चा ले रखा था. मराठी में बोलने की जगह हिंदी में ‘माफ़ करें’ कहने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्हें पीट दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रही है.

घटना सुबह उस समय हुई जब दोपहिया गाड़ी पर सवार महिलाएं जहां रहती हैं उस हाउसिंग सोसाइटी के अंदर जा रही थी. जब स्कूटी चला रही महिला ने अंदर जाने से रोकने पर वहां मौजूद युवक से “माफ़ करें” कहा, तो उसने नाराज होकर उससे मराठी में बात करने की मांग की.

महिलाओं ने विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उसी बिल्डिंग में रहने वाले शख्स ने पीछे बैठी महिला की बांह मरोड़ दी.

विवाद के समय आरोपी के परिवार की चार-पांच महिलाएं और दो युवक वहां पहुंचे और कथित तौर पर दोनों महिलाओं की पिटाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने भी कहा कि उन्हें गोद में लिए नौ महीने के बच्चे की भी चिंता नहीं थी.

शिकायतकर्ता ने कहा कि ‘माफ करना’ कहना एक सामान्य शिष्टाचार है, लेकिन आरोपी का रिएक्शन बेहद बुरा था.

वहीं विष्णु नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संजय पवार ने कहा कि जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह घटना किसी पुराने विवाद से शुरू हुई है.

गौरतलब है कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से हाल ही में एक आंदोलन शुरू किया है, जिसमें मांग की गई थी कि महाराष्ट्र में बैंकों के कर्मचारियों को ग्राहकों से मराठी में बात करनी चाहिए.

बाद में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कहा कि मनसे कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले लोग बैंक शाखाओं में जा रहे हैं और कर्मचारियों को धमका रहे हैं. बाद में राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से आंदोलन बंद करने को कहा.




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Court backlog, rising costs push business families to mediation tables

With courtroom battles getting more and more protracted and dear, mediation is rising as a most popular mechanism for dispute decision amongst India’s...

How Saffron And Jaggery Candies May Help Improve Immunity And Digestion

Allow us to be sincere - when somebody says "sweet," our first thought is normally guilt, not well being. However what if we...

Recent Comments