Final Up to date:
अजय आलोक ने तेजस्वी यादव के आरोपों को गैर-जिम्मेदाराना बताया, एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने राजद शासन में जंगलराज और भ्रष्टाचार का हवाला दिया और दरगाह हजरतबल विवाद पर सख्त प्रतिक्रिया दी.


डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने पोस्ट में बिहार में गरीबी, बेरोजगारी, पलायन, और अपराध जैसे मुद्दों को उठाया था, जिसे उन्होंने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार की नाकामी बताया. इस पर जवाब देते हुए भाजपा नेता अजय आलोक ने बिहार के विकास का हवाला देते हुए दावा किया कि राजद शासन के दौरान, जब तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव सत्ता में थे, बिहार का बजट मात्र 23 हजार करोड़ रुपये था, जबकि आज एनडीए सरकार के तहत यह 3 लाख 27 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
एसआईआर को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी एसआईआर को वैध ठहराया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसे संविधान के तहत मतदाता सूची के संशोधन के लिए एसआईआर जैसे कदम उठाने की शक्तियां प्राप्त हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया पर हाय तौबा मचाने की क्या जरूरत है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की विपक्षी मानसिकता अब चरम पर पहुंच गई है. उन्होंने खरगे पर देश की संवैधानिक संस्थाओं, खासकर चुनाव आयोग, पर सवाल उठाने का आरोप लगाया. कहा कि जो लोग चुनाव लड़ने योग्य नहीं हैं, वे अब चुनाव आयोग से ही लड़ रहे हैं.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.