Final Up to date:


एअर इंडिया विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई. (पीटीआई)
नई दिल्ली. अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद ही हादसे का शिकार हो गई. पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने विमान हादसे पर दुख जताया और कहा कि जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि दुर्घटना क्यों हुई. विमान में क्रू मेंबर सहित 242 यात्री सवार थे, जिनमें से एक को छोड़ सभी की मौत हो गई. एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही उसकी उड़ान संख्या एआई171 आज उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और सात पुर्तगाली नागरिक शामिल थे.
कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग ले चुके रूडी ने कहा, “…यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं. यह कहना बहुत मुश्किल होगा कि दुर्घटना का कारण क्या था. यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. यह 787 ड्रीमलाइनर विमान था जिसे बहुत ही कुशल विमान माना जाता है. यह उड़ान भरने के बाद आसानी से 12-14 घंटे तक उड़ सकता है. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. इसलिए, विमान में 80-90 टन ईंधन होना चाहिए… मैं दुर्घटना के कारण पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा. यह बहुत दुखद और असामान्य है…”
#WATCH | Ahmedabad Aircraft Crash | Former Union Minister for Civil Aviation, Rajiv Pratap Rudy says, “…That is very unhappy and unlucky. However I’m not an skilled. Will probably be very troublesome to say what the reason for the accident was. It may be clear solely after an investigation. This… pic.twitter.com/L3YdytRSrc
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
