14.1 C
Indore
Thursday, December 19, 2024
Home हिंदी न्यूज़ Aunty Got Excited After Dj Played Her Favorite Song Pushed Everyone With...

Aunty Got Excited After Dj Played Her Favorite Song Pushed Everyone With Funny Dance Watch Video – इश्क तेरा तड़पावे गाना सुनते ही आंटी में आया जोश, किया ऐसा डांस सबको कर दिया साइड, लोग बोले


'इश्क तेरा तड़पावे' गाना सुनते ही आंटी में आया जोश, किया ऐसा डांस सबको कर दिया साइड, लोग बोले- अरे भाई रोको कोई

डीजे पर आंटी ने किया फनी डांस

खास बातें

  • शादी में आंटी का डांस वीडियो हुआ वायरल
  • पंजाबी गाने पर किया जोशीला डांस
  • सोशल मीडिया पर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं

नई दिल्ली :

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों चीजें वायरल होती रहती हैं. यह एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है, जो राजा को रंक और रंक को राजा बनाने का दम रखता है. सोशल मीडिया के माध्यम से न जाने कितने ही लोग आज दुनियाभर में पहचान हासिल कर घूम रहे हैं. हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाने वालीं रानू मंडल हों, या कच्चा बादाम फेम भुवन बड्याकर, ये सभी सोशल मीडिया के जरिए ही पॉपुलर हुए हैं. वहीं अलग-अलग तरह के कई डांस वीडियोज भी आए दिन इंटरनेट पर छाए रहते हैं. ऐसा ही एक अनोखा डांस वीडियो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस डांस वीडियो को देखने के बाद हम दावा करते हैं कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें

वैसे तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को wedus.in इंस्टा नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग डांस फ्लोर पर हैं और जैसे ही डीजे पर पंजाबी गाना ‘इश्क तेरा तड़पावे’ शुरू होता है, साड़ी पहनी एक महिला इस गाने पर खतरनाक तरीके से डांस करना शुरू कर देती है. आंटी के मजेदार डांस मूव्स को देखकर लोग भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे और वीडियो पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अरे भाई आंटी को कोई तो रोक लो’. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आज आंटी सारी कसर निकालेगी’. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, ‘आज तो पक्का आंटी पुलिस बुला लेगी’. इस तरह के ढेरों मजेदार कमेंट्स इस वीडियो पर आए हैं. आपको कैसा लगा यह वीडियो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.





Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Two Groups Clash At Gurugram Restaurant, Police Arrests Three People Including Owner

A day after two teams clashed with one another at a restaurant right here, the Gurugram police on Tuesday arrested three individuals, together...

Sam Altman-backed Oklo signs power agreement with data centre operator

Sam Altman-backed nuclear startup Oklo mentioned on Wednesday it has signed a non-binding settlement to supply energy to Las Vegas-based information centre operator...

House conservatives revolt over GOP-backed spending bill to avoid shutdown

Washington — Home Speaker Mike Johnson is going through a revolt from his fellow Republicans over a last-minute measure to maintain the federal government...

“Alvida Yatra”: Tejashwi Yadav’s Jibe Ahead Of Nitish Kumar’s Pragati Yatra

<!-- -->Tejashwai Yadav mentioned that upcoming 'yatra' was nothing greater than a farewell tour of Nitish Kumar.Patna: Days forward of Bihar Chief Minister...

Recent Comments