Bangladeshi Model Case Update | डिजिटल शादी, फर्जी पहचान और पासपोर्ट जब्त! बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल पर सनसनीखेज खुलासा

189


Company:एजेंसियां

Final Up to date:

Bangladeshi Mannequin Case: बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल फर्जी पहचान के साथ भारत में रह रही थी. उसने डिजिटल शादी की और पति का पासपोर्ट जब्त किया. पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बरामद कर धोखाधड़ी व आपराधिक मामले में गिरफ्तार…और पढ़ें

फर्जी दस्तावेज, डिजिटल शादी और... बांग्लादेशी मॉडल शांता पर बड़ा खुलासाबांग्लादेशी मॉडल शांता पाल ने डिजिटल शादी और पति का पासपोर्ट जब्त कर लिया. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

  • कोलकाता में बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल गिरफ्तार.
  • फर्जी पहचान, डिजिटल शादी और पासपोर्ट जब्त का खुलासा.
  • पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज किया केस.
Bangladeshi Mannequin Case: कोलकाता में गिरफ्तार बांग्लादेशी मॉडल-एक्ट्रेस शांता पाल को लेकर पुलिस ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. जांच में सामने आया है कि शांता ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में नई पहचान बनाई. उसने फेक डॉक्यूमेंट का सहारा लिया और भारत की नागरिक बन गई. उसने डिजिटल शादी की और पति का पासपोर्ट भी अपने कब्जे में रख लिया.

पुलिस के मुताबिक, शांता ने फर्जी आधार, राशन कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड बनवाकर खुद को भारतीय साबित करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भारतीय पहचान बनाने के लिए उसने फूड व्लॉगिंग और निजी जीवन के वीडियो भी पोस्ट किए, जिससे शक न हो.

डिजिटल शादी का राज
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शांता ने आंध्र प्रदेश के रहने वाले मर्चेंट नेवी अफसर अशरफ से ‘डिजिटल शादी’ की थी. शादी के बाद दोनों पहले पार्क स्ट्रीट और फिर गोल्फ ग्रीन इलाके में किराए के फ्लैट में रहने लगे. पुलिस ने बताया कि शादी के बाद शांता ने पति का पासपोर्ट अपने पास रख लिया और उसकी मदद से भारतीय पहचान को और मजबूत किया.

फिल्मों और मॉडलिंग से सोशल मीडिया तक
शांता पाल ने 2016 में इंडो-बांग्ला ब्यूटी पेजेंट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया और 2019 में मिस एशिया ग्लोबल का खिताब जीता. इसके बाद वह तमिल और बंगाली फिल्मों में नजर आई और हाल ही में एक ओड़िया फिल्म भी साइन की थी. सोशल मीडिया पर वह फूड व्लॉगिंग करती थी और नियमित रूप से ऐसे वीडियो पोस्ट करती थी जिनसे वह खुद को भारतीय दिखा सके.

पुलिस के हाथ लगे सबूत
पुलिस ने शांता के पास से फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड बरामद किए. जांच में यह भी सामने आया कि उसने बांग्लादेश में एक एयरलाइन में काम किया था और फिल्मों में करियर बनाने के लिए भारत आई थी.

कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शांता की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी. जांच के दौरान उसकी फर्जी पहचान और डिजिटल शादी का खुलासा हुआ. पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज किया है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been related to the Central Desk group right here for the final 3 years. He has a Grasp’s diploma in Journalism. Earlier than working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been related to the Central Desk group right here for the final 3 years. He has a Grasp’s diploma in Journalism. Earlier than working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

फर्जी दस्तावेज, डिजिटल शादी और… बांग्लादेशी मॉडल शांता पर बड़ा खुलासा



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.