Bihar HIndi News : Lalu Yadav, Those Saying Tejashwi Yadav Will Become RJD President Are Fools – मूर्ख हैं वो लोग जो कहते हैं कि तेजस्वी यादव बनेंगे RJD प्रमुख : लालू यादव

894


'मूर्ख हैं वो लोग जो कहते हैं कि तेजस्वी यादव बनेंगे RJD प्रमुख' : लालू यादव

राजद अध्यक्ष लालू यादव.

पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को उन अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि वह पद छोड़ देंगे और बेटे तेजस्वी यादव अगले पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल सकते हैं. दिल्ली में जब लालू प्रसाद यादव से पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘मूर्ख लोग हैं, जो ये बात फैलाते हैं. जो भी होगा हमें पता चल जाएगा’

यह भी पढ़ें

इससे पहले शुक्रवार को राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भी तेजस्वी यादव को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की बात को खारिज करते हुए कहा था कि लालू प्रसाद यादव अध्यक्ष बने रहेंगे.

लालू यादव क्‍या अगले सप्‍ताह छोड़ सकते हैं RJD अध्‍यक्ष पद, राबड़ी देवी ने दिया यह जवाब…

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक पर उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन से जुड़े कई अहम लोग मौजूद रहेंगे. हालांकि, उन्होंने बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री के शामिल होने की पुष्टि नहीं की.

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 फरवरी को पटना में होनी है, जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, आरडीजे नेता तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद के भी शामिल होने की संभावना है.





Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.